Hindi Newsबिहार न्यूज़Nitish Kumar to pay tribute Martyr Mohammmad Imtiaz in Chapra will hand over 21 lakh cheque to family

शहीद मो. इम्तियाज के परिवार को 21 लाख का चेक सौंपेंगे नीतीश, गांव जाकर श्रद्धांजलि देंगे

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार को छपरा जाकर पाकिस्तान की गोलीबारी में शहीद हुए बीएसएफ के एसआई मोहम्मद इम्तियाज को श्रद्धांजलि देंगे और उनके परिवार को 21 लाख रुपये का चेक सौंपेंगे।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, पटनाMon, 12 May 2025 08:51 PM
share Share
Follow Us on
शहीद मो. इम्तियाज के परिवार को 21 लाख का चेक सौंपेंगे नीतीश, गांव जाकर श्रद्धांजलि देंगे

ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान की गोलीबारी में शहीद हुए बीएसएफ के सब इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज के परिवार को बिहार सरकार 21 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देगी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार को सारण (छपरा) जिले में स्थित शहीद के पैतृक गांव नारायणपुर पहुंचकर परिजन से मुलाकात करेंगे। सीएम खुद शहीद के परिवार को 21 लाख रुपये का चेक सौंपेंगे और श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। बता दें कि शहीद का पार्थिव शरीर सोमवार सुबह को बिहार लाया गया। उन्हें सैन्य सम्मान के साथ अंतिम विदाई देते हुए पैतृक गांव में सुपुर्द ए खाक किया गया।

बिहार के रहने वाले बीएसएफ के एसआई मोहम्मद इम्तियाज 10 मई को जम्मू-कश्मीर के आरएस पुरा सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से की गई गोलाबारी में शहीद हो गए थे। सीएम नीतीश ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट भी किया था। उसी दौरान उन्होंने शहीद के परिजन के लिए आर्थिक सहायता राशि की घोषणा कर दी थी।

ये भी पढ़ें:ऑपरेशन सिंदूर में शहीद इम्तियाज सुपुर्द-ए-खाक हुए, लगे अमर रहे के नारे

सीएम नीतीश ने लिखा था कि इस घटना से वह दुखी हैं। देश मोहम्मद इम्तियाज की शहादत को हमेशा याद रखेगा। उनका अंतिम संस्कार राज्य सरकार की ओर से पुलिस सम्मान के साथ किया जाएगा। साथ ही उनके आश्रितों को राज्य सरकार की ओर से अनुमानित अनुदान दिया जाएगा।

दूसरी ओर, बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी शहीद के परिवार से मुलाकात करने छपरा जा सकते हैं। शहीद मोहम्मद इम्तियाज का शव जब सोमवार सुबह पटना पहुंचा, तो तेजस्वी उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने शहीद के बेटे से भी मुलाकात की। तेजस्वी ने कहा कि बिहार के लाल मोहम्मद इम्तियाज देश की सुरक्षा में शहीद हो गए। मैं उनके बेटे से मिला, कल परिवार से भी मिलूंगा। हम भारतीय सेना को सलाम करते हैं, जिसने हर बार की तरह इस बार भी पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें