Hindi Newsबिहार न्यूज़Nitish Kumar sacked Manipur JDU president who had withdrawn support from BJP govt

नीतीश ने मणिपुर के जेडीयू अध्यक्ष को बर्खास्त किया, बीजेपी सरकार से वापस लिया था समर्थन

नीतीश की पार्टी जेडीयू ने मणिपुर के प्रदेश अध्यक्ष वीरेन सिंह को पद से हटा दिया है। उन्होंने हाल ही में मणिपुर में बीजेपी सरकार से अपना समर्थन वापस लेने का पत्र जारी किया था।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, पटनाWed, 22 Jan 2025 05:51 PM
share Share
Follow Us on
नीतीश ने मणिपुर के जेडीयू अध्यक्ष को बर्खास्त किया, बीजेपी सरकार से वापस लिया था समर्थन

नीतीश कुमार की जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) ने मणिपुर के प्रदेश अध्यक्ष वीरेन सिंह को पट से हटा दिया है। वीरेन सिंह ने मणिपुर सरकार में बीजेपी से जेडीयू का समर्थन वापस लेने का पत्र जारी किया था। इसी संबंध में पार्टी की ओर से यह कार्रवाई की गई है। बता दें कि समर्थन वापसी के पत्र में जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष ने लिखा कि मणिपुर में पार्टी के 5 विधायक पहले ही बीजेपी में जा चुके थे। अभी जेडीयू का सिर्फ एक ही विधायक है, जो बीजेपी के नेतृत्व वाली सरकार का हिस्सा नहीं है।

वीरेन सिंह ने मणिपुर के राज्यपाल को समर्थन वापसी का पत्र भेजा। इसमें आगे कहा गया कि राज्य में फिलहाल जेडीयू के एकमात्र विधायक अब्दुल नासिर हैं, उन्हें सदन के अंदर विपक्षी सदस्य के तौर पर माना जाए।

दूसरी ओर, मणिपुर प्रदेश अध्यक्ष को पद से हटाकर, नीतीश की ओर से अपने सहयोगी दल बीजेपी को यह संकेत देने की कोशिश की गई है कि मणिपुर में समर्थन वापसी का निर्णय उनके या पार्टी के आला नेताओं द्वारा नहीं लिया गया था। यह पूरी तरह प्रदेश नेतृत्व का फैसला था।

मणिपुर में जेडीयू की समर्थन वापसी की बात झूठी- प्रवक्ता

जेडीयू के प्रवक्ता राजीव रंजन ने मंगलवार शाम में मीडिया से बातचीत में कहा कि मणिपुर में पार्टी को लेकर कुछ भ्रामक खबरें आई हैं। जेडीयू के मणिपुर इकाई के अध्यक्ष को अनुशासनहीनता के आरोप में पद से मुक्त किया जा चुका है। उन्होंने स्पष्ट किया कि मणिपुर में पूर्व की तरह जेडीयू का एनडीए को समर्थन जारी रहेगा। राज्य की मजबूती के लिए जेडीयू ने जो पहले काम किया है, उसी तत्परता के साथ आगे भी काम करते रहेंगे।

ये भी पढ़ें:नीतीश कुमार की JDU ने भाजपा से मणिपुर में वापस लिया समर्थन, पहले ही टूटे 5 MLA

60 विधानसभा सीटों वाले पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर में साल 2022 में चुनाव हुए थे। उस दौरान जेडीयू ने 6 सीटें जीतकर सभी को चौंका दिया था। जब नीतीश कुमार 2022 में एनडीए छोड़कर गए थे, तब मणिपुर में जेडीयू के पांच विधायक बीजेपी में शामिल हो गए थे। हालांकि, पिछले साल नीतीश ने एनडीए में वापसी कर ली थी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें