Hindi Newsबिहार न्यूज़Nitish Kumar Pragati Yatra in Darbhanga 181 projects inauguration and lay foundations

नीतीश की प्रगति यात्रा आज दरभंगा में, 181 परियोजनाओं की देंगे सौगात

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार को प्रगति यात्रा के तहत दरभंगा जिले में विभिन्न विभागओं की कुल 181 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान टीम, दरभंगा/सिंहवाड़ाSat, 11 Jan 2025 09:35 AM
share Share
Follow Us on

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रगति यात्रा के क्रम में शनिवार को दरभंगा दौरे पर रहेंगे। इस दौरान दरभंगा शहर के अलावा सिंहवाड़ा प्रखंड में भी मुख्यमंत्री का कार्यक्रम निर्धारित है। इस दौरान वे जिले को कई योजनाओं की सौगात देंगे। पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रगति यात्रा के दौरान सीएम नीतीश दरभंगा में 93363 लाख से अधिक की 89 योजनाओं का उद्घाटन तथा 67065 लाख से अधिक की 93 परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। ये विभिन्न विभागों के प्रोजेक्ट हैं।

शहरी क्षेत्र में दिल्ली मोड़ बस स्टैंड, हराही तालाब, कर्पूरी चौक स्थित मेडिकल ग्राउंड व लहेरियासराय में मुख्यमंत्री का कार्यक्रम है। इसकी तैयारी में शुक्रवार को भी जिले के अधिकारी और नेता जुटे रहे। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूरी हो गयी हैं। सभी जगहों पर सुरक्षा चाक-चौबंद की गई है।

ये भी पढ़ें:दरभंगा एयरपोर्ट बनेगा अंतरराष्ट्रीय, रक्सौल का होगा विस्तार; जमीन को मंजूरी

मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर डीएम राजीव रौशन व एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी ने शुक्रवार को पूरे शहर में घूम-घूमकर व्यवस्थाओं का बारीकी से मुआयना किया। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश भी दिए।

उधर, मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा को लेकर सिंहवाड़ा के सिमरी में भी सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई है। वृहद आश्रय गृह, पंचायत सरकार भवन, चंद्रसार पोखर, सिमरी मध्य विद्यालय, स्टेडियम व वासुदेव मिश्र पल्स टू उच्च विद्यालय परिसर सहित इस बीच आने जाने वाली सड़कों पर जगह-जगह पुलिस एवं दंडाधिकारी की तैनाती की गई है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें