Hindi Newsबिहार न्यूज़Nitish Kumar is old supporter of One Nation One Election Sanjay Jha told JDU stand

नीतीश 'एक देश एक चुनाव' के पुराने समर्थक, संजय झा ने बताया जेडीयू का स्टैंड

जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी लोकसभा और विधानसभा के चुनाव एक साथ कराने की समर्थक है।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, पटनाFri, 20 Sep 2024 08:21 AM
share Share

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) ने 'एक देश एक चुनाव' को लेकर मोदी सरकार के समर्थन में है। जेडीयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय झा ने कहा कि हमें खुशी है कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने ‘एक देश, एक चुनाव’ के संबंध में पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अगुवाई वाली उच्चस्तरीय समिति की सिफारिशों को स्वीकार कर लिया है। बिहार के मुख्यमंत्री सह जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार शुरू से ही 'एक देश एक चुनाव' की नीति के समर्थक रहे हैं।

उन्होंने कहा कि हमने इस साल 17 फरवरी को दिल्ली में पार्टी के नेता ललन सिंह के साथ पूर्व राष्ट्रपति की अध्यक्षता वाली उच्चस्तरीय समिति से मुलाकात की थी और एक देश एक चुनाव के संदर्भ में जदयू के नजरिये से संबंधित आधिकारिक ज्ञापन सौंपा था। उसमें बताया गया था कि बिहार के मुख्यमंत्री और हमारी पार्टी जदयू का मानना है कि सुशासन की संरचना को मजबूत करने की दिशा में 'एक देश एक चुनाव' एक महत्वपूर्ण कदम होगा।

ये भी पढ़ें:नरेंद्र मोदी की एक देश, एक चुनाव योजना को नीतीश का समर्थन, JDU ने फायदे भी गिनाए

झा ने कहा कि इससे पहले 2018 में भी भारत के विधि आयोग द्वारा आमंत्रित सुझावों के जवाब में मुख्यमंत्री और जदयू ने लोकसभा तथा विधानसभाओं के चुनाव एक साथ कराने की नीति को अपना समर्थन दिया था। भारत के विधि आयोग ने निर्वाचन विधियों में सुधार से संबंधित अपनी रिपोर्ट में 'वन नेशन वन इलेक्शन' की सिफारिश की थी, जिस पर पूर्व राष्ट्रपति की अध्यक्षता वाली उच्चस्तरीय समिति विचार कर रही थी।

जेडीयू ने इस संदर्भ में देशभर में सीआईआई, फिक्की, एसोचैम सहित विभिन्न औद्योगिक, नागरिक एवं अन्य संगठनों के साथ हुए विमर्श में उभरी राय पर गंभीरता से विचार किया। साथ ही, भारत में एक साथ चुनाव कराने के इतिहास को भीध्यानमेंरखा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें