अब बिहार में लोगों की राय से बनेगी सड़कें, नीतीश सरकार का क्या है प्लान
विभाग ने तय किया है कि उनके हर पथ के शुरू और अंत में एक बोर्ड लगेगा। उस पर लिखा रहेगा कि पथ निर्माण विभाग आपका स्वागत करता है। साथ ही आपके सुझाव का भी स्वागत है। सुझाव के लिए विभाग जल्द व्हाट्सएप नंबर जारी करेगा।
बिहार के लोग अपनी पसंद के अनुसार सड़कों का निर्माण करा सकेंगे। आम लोगों से मिले सुझावों के आधार पर राज्य में सड़कों का निर्माण और चौड़ीकरण होगा। पथ निर्माण विभाग जल्द इस पर क्रियान्वयन शुरू करेगा। लोगों से सुझाव लेने के लिए विभाग की ओर से जल्द ही मोबाइल नंबर जारी किया जाएगा। पथ निर्माण विभाग के अधिकारियों के अनुसार पिछले दिनों उपमुख्यमंत्री सह पथ निर्माण मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने समीक्षा बैठक की थी। उसमें उन्होंने विभागीय सड़कों की मौजूदा स्थिति पर नाराजगी जाहिर की थी। उन्होंने साफ कहा कि इंजीनियर और एजेंसी के लोग मर्जी से सड़क बना रहे हैं। इसे देखते हुए ही उन्होंने सड़कों के निर्माण में लोगों से भी सुझाव लेने का निर्देश दिया।
पथ के दोनों ओर लगेगा बोर्ड
विभाग ने तय किया है कि उनके हर पथ के शुरू और अंत में एक बोर्ड लगेगा। उस पर लिखा रहेगा कि पथ निर्माण विभाग आपका स्वागत करता है। साथ ही आपके सुझाव का भी स्वागत है। सुझाव के लिए विभाग जल्द व्हाट्सएप नंबर जारी करेगा। विभाग के इस निर्देश के अनुपालन को 3 मुख्य अभियंताओं को जिम्मेदारी दी गई है।
मुख्य अभियंता उत्तर को उत्तर तो मुख्य अभियंता दक्षिण को दक्षिण बिहार की सड़कों पर बोर्ड लगवाना होगा। सीमांचल का जिम्मा मुख्य अभियंता सीमांचल को मिला है। बोर्ड पर सीएम के साथ विभागीय मंत्री होने के कारण उपमुख्यमंत्री की भी तस्वीर लगी रहेगी। जिला मुख्यालय के प्रवेश बिंदु पर गैंट्री साइन बोर्ड लगेंगे।
1274 किमी सड़क सुझाव पर बन रहे
राज्य में अभी 1274 सड़कों की मरम्मत सुझाव से की जा रही है जिनकी लंबाई 13431 किलोमीटर है। पथ निर्माण विभाग की वेबसाइट पर पब्लिक ग्रिवांस ओपीआरएमसी रोड रिड्रेसल सिस्टम से लोग अपने विवरण और तस्वीर के साथ सड़कों की जानकारी सरकार को दे रहे हैं। कंट्रोल कमांड सेंटर में मोबाइल नंबर 9470001266 पर भी शिकायत की जा रही है।
ऐसे सुझावों का अनुमान
● सड़कों की चौड़ाई बढ़ाई जाय
● निर्माण की गुणवत्ता और बेहतर हो
● सड़क व पुल-पुलिया पर पानी जमा होना
● नियमित अंतराल पर सड़कों की मरम्मत हो
● सड़कों पर अंधेरा होने से परेशानी
● घुमावदार सड़क होने से दुर्घटना की आशंका रहती है