Hindi Newsबिहार न्यूज़Nitish became fan of Vaibhav Suryavanshi 13 year old cricketer meets Bihar CM

नीतीश भी हो गए वैभव सूर्यवंशी के फैन, 13 साल का क्रिकेटर मैदान में बिखेर चुका है जलवा

महज 13 साल की उम्र में क्रिकेट के मैदान में जलवा बिखेरने वाले बिहार के युवा क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी गुरुवार को पटना स्थित सीएम आवास पहुंचे। उन्होंने अपने पिता के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की।

एएनआई पटनाThu, 12 Dec 2024 11:03 PM
share Share
Follow Us on

13 साल की उम्र में अंडर-19 एशिया कप में सनसनी मचाने वाले बिहार के युवा क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी ने गुरुवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की। सीएम ने वैभव को उनकी सफलता के लिए सम्मानित किया और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। वैभव सूर्यवंशी अब आईपीएल की तैयारी में जुट गए हैं। हाल ही में आईपीएल की मेगा नीलामी ने वैभव को राजस्थान रॉयल्स ने 1.1 करोड़ रुपये में खरीदा था। इसके बाद से वे चर्चा में आ गए।

वैभव सूर्यवंशी बिहार के समस्तीपुर जिले के रहने वाले हैं। वह गुरुवार को अपने पिता के साथ पटना स्थित एक अणे मार्ग पहुंचे और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने युवा क्रिकेटर को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। इस दौरान दोनों डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी एवं विजय सिन्हा भी मौजूद रहे।

13 साल के वैभव ने अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करते हुए बिहार का नाम रौशन किया है। अंडर 19 एशिया कप में वे इस साल सातवें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे। उन्होंने इस टूर्नामेंट में 5 मैचों में 176 रन बनाए, जिसमें उनका उच्चतम स्कोर 76 नाबाद रहा।

ये भी पढ़ें:13 की उम्र में वैभव सूर्यवंशी बन गए 'करोड़पति', IPL मेगा ऑक्शन में चमकी किस्मत

आईपीएल में बिकने वाले वे सबसे कम उम्र के क्रिकेटर बन गए हैं। पिछले दिनों नीलामी के दौरान राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच वैभव को खरीदने के लिए कड़ी टक्कर देखने को मिली थी। आखिर में राजस्थान ने 1.1 करोड़ की बोली लगाकर उन्हें अपनी टीम में शामिल कर दिया। वैभव बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं और लंबे छक्के मारकर वे क्रिकेट के मैदान में अपना जलवा बिखेर चुके हैं।

वैभव सूर्यवंशी ने जनवरी 2024 में बिहार के लिए अपना प्रथम श्रेणी डेब्यू किया, तब उनकी उम्र महज 12 साल और 284 दिन थी। पिछले महीने, वह चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत अंडर-19 के मैच का हिस्सा रहे, जहां उन्होंने 58 गेंदों में शतक जड़कर सबको चौंका दिया थाष। पांच प्रथम श्रेणी मैचों में वैभव ने 100 रन बनाए हैं, जिसमें उनका उच्चतम स्कोर 41 रहा। वह वर्तमान में चल रही रणजी ट्रॉफी में भी हिस्सा ले रहे हैं। बीते 23 नवंबर को उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी से टी-20 क्रिकेट में डेब्यू किया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें