13 की उम्र में वैभव सूर्यवंशी बन गए 'करोड़पति', IPL मेगा ऑक्शन में चमकी किस्मत
- Vaibhav Suryavanshi IPL Mega Auction: आईपीएल मेगा ऑक्शन में 13 साल के वैभव सूर्यवंशी सबसे ज्यादा चर्चा का विषय रहे। राजस्थान रॉयल्स ने एक करोड़ दस लाख में वैभव को अपने नाम कर लिया।
Vaibhav Suryavanshi IPL Mega Auction: आईपीएल मेगा ऑक्शन में 13 साल के वैभव सूर्यवंशी सबसे ज्यादा चर्चा का विषय रहे। राजस्थान रॉयल्स ने एक करोड़ दस लाख में वैभव को अपने साथ जोड़ लिया है। बाएं हाथ के वैभव मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं। वह लंबे-लंबे छक्के लगाने के लिए जाते हैं। वैभव सूर्यवंशी आईपीएल के इतिहास में बिकने वाले सबसे युवा क्रिकेटर बन चुके हैं। वैभव की बेस प्राइस 30 लाख रुपए थी। नीलामी में राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स, दोनों ने ही वैभव के लिए बोलियां लगानी शुरू कीं। दोनों ही टीमें वैभव को अपने साथ जोड़ने के लिए बेकरार नजर आ रही थीं। आाखिर में राजस्थान रॉयल्स ने बाजी मारी और 1.1 करोड़ रुपए में अपने साथ कर लिया।
वैभव सूर्यवंशी हाल के दिनों में सुर्खियों में रहे हैं। वह हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर शतक लगाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बने थे। उन्होंने यह उपलब्धि इंडिया के अंडर-19 टेस्ट के दौरान चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलते हुए हासिल की थी। वैभव ने उस मैच में मात्र 62 गेंदों में 104 रनों की पारी खेली थी। उन्होंने मात्र 59 गेंदों में ही अपना शतक पूरा कर लिया था। यह किसी भारतीय द्वारा सबसे तेज यूथ टेस्ट हंड्रेड था, जबकि दुनिया का दूसरा यूथ टेस्ट हंड्रेड था।
वैभव सूर्यवंशी ने बीते शनिवार को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बिहार के लिए टी-20 क्रिकेट में पदार्पण किया। हालांकि इस दौरान वैभव अपनी बल्लेबाजी की चमक नहीं बिखेर पाए थे। राजस्थान के खिलाफ खेले गए इस मैच में वैभव ने छह गेंदों में 13 रनों की पारी खेली थी। वह दीपक चाहर की गेंद पर आउट हुए।
वैभव सूर्यवंशी ने इस साल तब सुर्खियां बटोरीं जब उन्होंने बिहार के लिए रणजी ट्रॉफी डेब्यू किया। उस वक्त वैभव की उम्र मात्र 12 साल थी। वह भारत के इस अहम प्रथम श्रेणी टूर्नामेंट में खेलने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बने थे। वैभव के पिता संजीव सूर्यवंशी क्रिकेट के बहुत बड़े प्रशंसक हैं। अपने युवा दिनों में मुंबई में रहते हुए संजीव खुद क्रिकेटर बनना चाहते थे, लेकिन उनका यह सपना पूरा नहीं हो पाया। अब वैभव अपने पिता का सपना पूरा कर रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।