Hindi Newsबिहार न्यूज़NIT Patna girl from Andhra Pradesh commits suicide in Bihta hostel students ruckus

एनआईटी पटना में आंध्र प्रदेश की छात्रा ने किया सुसाइड, छात्रों का देर रात हंगामा

एनआईटी पटना के बिहटा कैंपस में बीटेक सेकंड ईयर की छात्रा पल्लवी ने सुसाइड कर दिया। इसके बाद छात्रों ने आधी रात को एनआईटी कैंपस में जमकर हंगामा किया।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, पटनाSat, 21 Sep 2024 10:35 AM
share Share

बिहार की राजधानी पटना में स्थित राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) में एक छात्रा ने शुक्रवार रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर दी। यह घटना एनआईटी के बिहटा कैंपस स्थित हॉस्टल की है। छात्रा पल्लवी रेड्डी (19) आंध्र प्रदेश की रहने वाली थी। उसकी आत्महत्या की खबर जैसे एनआईटी पटना कैंसप तक पहुंची, वहां मौजूद स्टूडेंट्स ने हंगामा शुरू कर दिया।

छात्र हंगामा करते हुए कैंपस से बाहर निकल गए और नारेबाजी करने लगे। हंगामे की खबर मिलते ही पीरबहोर सहित कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। उन्होंने छात्र-छात्राओं को किसी तरह समझा-बुझाकर वापस एनआईटी कैंपस के अंदर भेजा। फिर स्टूडेंट्स कैंपस के अंदर ही धरना प्रदर्शन करने ग गए।

ये भी पढ़ें:पटना में घर से बुलाकर युवक की हत्या, लाठी-डंडों से पीट-पीटकर मार डाला

बिहटा थानेदार राजकुमार पांडे ने बताया कि पुलिस को रात करीब 10.30 बजे सूचना मिली कि बीटेक सेकंड ईयर की छात्रा ने हॉस्टल में सुसाइड कर दिया है। पुलिस मौके पर पहुंची तो पता चला कि हॉस्टल प्रबंधन छात्रा को लेकर अस्पताल चला गया। जहां उसे डॉक्टरों ने मृतक घोषित कर दिया। हंगामे को लेकर कैंपस में भारी पुलिस की तैनाती कर दी गई।

एनआईटी के हॉस्टल में रहने वाली छात्राओं ने आरोप लगाए कि कॉलेज प्रशासन की ओर से इस मामले को दबाने की कोशिश की गई। पल्लवी के फंदे पर लटके हुए पाए जाने के बाद हॉस्टल की छात्राओं को उनके कमरों में बंद कर दिया गया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें