एक साल में दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा भारत, दरभंगा में बोलीं निर्मला सीतारमण
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बिहार के दरभंगा में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि भारत अगले एक साल में दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा।
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि अगले एक साल में भारत दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस दिशा में काम कर रहे हैं। वित्त मंत्री ने दो दिवसीय बिहार दौरे के तहत दरभंगा के राज मैदान में शुक्रवार को आयोजित क्रेडिट आउटरीच कार्यक्रम के दौरान 1388 करोड़ रुपये के ऋण का वितरण किया।
निर्मला सीतामरण ने कहा कि किसान क्रेडिट कार्ड का लाभ केवल किसानों को ही नहीं मिल रहा है, बल्कि पशुपालकों और मत्स्यपालकों को भी मिल रहा है। इसलिए गाय-बकरी आदि पालने वाले और मत्स्यपालक केसीसी का लाभ उठाएं। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार देश में पहली बार मत्स्यपालकों की बेहतरी के लिए पीएम मत्स्य संपदा योजना लेकर आयी है। इससे पहले इस तरह की कोई योजना नहीं थी। उन्होंने मत्स्यपालकों से इस योजना का लाभ उठाने की अपील की।
वित्त मंत्री ने कहा कि पीएम मोदी महिलाओं को लगातार आगे बढ़ाने की दिशा में काम कर रहे हैं। मखाना, अचार, मिथिला पेंटिंग जैसे रोजगार के साधनों को प्रोत्साहन देने के लिए नाबार्ड की ओर से काम किया जा रहा है। इन व्यवसायों से जुड़ी महिलाओं को समय-समय पर स्किल डेवलपमेंट की ट्रेनिंग भी दी जाती है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमको महिलाओं की बेहतरी के लिए अलग से बजट बनाने को कहा था।
मां सीता की भूमि की सेवा करने का मिला मौका
केंद्रीय वित्त मंत्री ने कहा कि मैं पहली बार दरभंगा आयी हूं। मां सीता की भूमि की सेवा करने का मौका मिला है। अंतिम पंक्ति में खड़े गरीबों की सेवा करना ही हमारा कर्तव्य है। गरीब, महिला, किसान और युवा वर्ग को लाभ मिले, इसके लिए बैंक के लोग पिछले चार महीने से गांव-गांव जाकर लोगों में ऋण का वितरण कर रहे हैं। सभा को केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण व उद्योग मंत्री चिराग पासवान, उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी तथा जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद संजय झा ने भी संबोधित किया।