Hindi Newsबिहार न्यूज़NIA raids in Gopalganj two in custody cash recovered

गोपालगंज में कई जगहों पर एनआईए का छापा, दो लोग हिरासत में, कैश बरामद

एनआईए की टीम ने गुरुवार को गोपालंगज में आधा दर्जन ठिकानों पर छापेमारी कर दो लोगों को हिरासत में लिया। बताया जा रहा है कि मानव तस्करी और साइबर फ्रॉड से जुड़े मामले में यह कार्रवाई की गई।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, गोपालगंजThu, 28 Nov 2024 08:05 PM
share Share
Follow Us on

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने बिहार के गोपालगंज में गुरुवार को कई जगहों पर छापेमारी की। बताया जा रहा है कि मानव तस्करी और साइबर फ्रॉड से जुड़े मामले में यह कार्रवाई की गई। छापेमारी में एनआईए टीम ने दो लोगों की हिरासत में लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। इसके अलावा कुछ कागजात और कैश भी बरामद किया गया है। हालांकि, इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

एनआईए ने छापेमारी गोपनीय तरीके से की। घंटों किसी को भनक तक नहीं लगी। सूत्रों के अनुसार नौकरी का झांसा देकर युवाओं को विदेश भेजने और वहां साइबर धोखाधड़ी तथा फर्जी कॉल सेंटर में काम करने को मजबूर करने वाले सिडिंकेट को एनआईए खंगाल रही है। छापेमारी के बाद टीम शाम को वापस लौट गई। एनआईए टीम ने हथुआ, मीरगंज के कवला चक, शहर के आंबेडकर चौक, आर्य नगर और मांझागढ़ के पथरा सहित आधा दर्जन जगहों पर छापेमारी कर मानव तस्करी के सबूत को खंगाला।

ये भी पढ़ें: सब्जी व्यवसायी के यहां एनआईए टीम की छापेमारी

ज्ञात हो कि 28 मई को एनआईए की टीम ने गोपालगंज में छापेमारी कर एक होटल व्यवसायी प्रह्लाद सिंह को गिरफ्तार किया था। पता चला था कि वह टूरिस्ट वीजा पर गलत तरीके से लोगों को विदेश भेजता है। संगठित तस्करी सिंडिकेट संचालित करता है। सिंडिकेट द्वारा युवाओं को विदेश में आकर्षक पैकेज पर नौकरी का झांसा देकर वहां साइबर अपराध व फर्जी कॉल सेंटर में काम करने के लिए मजबूर किया जाता है। मामले में कुचायकोट के एक शख्स के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गई थी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें