Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsNIA Raids Vegetable Vendor Akhtar Ali s Home in Siwan

सब्जी व्यवसायी के यहां एनआईए टीम की छापेमारी

सीवान के पुराना किला पोखरा मुहल्ले में सब्जी और फल व्यवसायी अख्तर अली के यहां एनआईए ने छापेमारी की। टीम ने 5 घंटे से अधिक समय तक उनके पुत्र सुहैल और आमिर अली से पूछताछ की। सुहैल का बैंक खाता पिछले 6...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानTue, 12 Nov 2024 01:41 PM
share Share
Follow Us on

सीवान, संवाद सूत्र। शहर के सराय ओपी थाना क्षेत्र के पुराना किला पोखरा मुहल्ले में एक सब्जी और फल व्यवसायी अख्तर अली के यहां एनआईए टीम ने सोमवार की सुबह छापेमारी की। एनआईए टीम सुबह से करीब 5 घंटे से ज्यादा अली सेन और उसके पुत्र सुहैल अली व आमिर अली से पूछताछ की। बताया गया है कि सुहैल अली सीवान शहर के सब्जी मंडी में पिता के साथ सब्जी का कारोबार करता है। वही उसका भाई आमिर अली शहर के तेलहट्टा बाजार में कपड़ा की दुकान चलाता हैं। मिली जानकारी के अनुसार, सुहैल फल का कारोबार हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर से होता हैं। सुहैल के बैंक खाते में हुए लेन देन को देखते हुए उसका अकाउंट करीब 6 महीने पहले फ्रिज कर दिया गया था। आज सोमवार अहले सुबह करीब 5 बजे एनआईए टीम सीवान सदर सीओ रवि शेखर, नगर थाना इंस्पेक्टर राजू कुमार, सराय थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार, महादेव ओपी प्रभारी कुंदन पांडेय सहित, पचरुखी थाने की पुलिस के साथ पुलिस लाइन से भारी संख्या में पुलिस बल के साथ छापेमारी की। 5 घंटे से ज्यादा चली इस छापेमारी में एनआईए टीम को क्या कुछ बरामद हुआ इसकी स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई। 5 घंटे से ज्यादा की पूछताछ के बाद जब 5 सदस्यीय टीम बाहर निकली तो मीडिया के सवालों का कोई जवाब नहीं दी। सराय थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार से बात की गई तो उन्होंने कहा कि एनआईए टीम की छापेमारी में सहयोग किया गया। सदर एसडीपीओ अजय कुमार सिंह ने भी कहा कि एनआईए की टीम छापेमारी के लिए आई थी। लेकिन किस मामले को लेकर पूछताछ या छापेमारी की गई , इसकी जानकारी नहीं है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें