पीएमसीएच में मिले नीट के एडमिट कार्ड और जले नोट, हॉस्टल में चल रहा था कौन सा खेल?
पटना स्थित पीएमसीएच के हॉस्टल से नीट के एडमिट कार्ड और जले हुए नोट बरामद हुए हैं। इससे बड़ी साजिश की आशंका जताई जा रही है।
बिहार की राजधानी पटना में स्थित पीएमसीएच (पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल) से नीट के एडमिट कार्ड और जले हुए नोट मिले हैं। पीएमसीएच के हॉस्टल में लगी आग की जांच करने गई पुलिस टीम को यह संदिग्ध सामान मिला, जिससे हड़कंप मच गया है। आशंका है कि हॉस्टल के अंदर से परीक्षा में धांधली का बड़ा खेल चल रहा था। हालांकि, पुलिस ने अभी तक इस मामले पर कुछ नहीं कहा है। हॉस्टल में रहने वाले कुछ मेडिकल छात्रों से पूछताछ करने की भी जानकारी मिली है। मगर पुलिस किसी को भी हिरासत में लिए जाने से इनकार कर रही है।
जानकारी के अनुसार पीएमसीएच प्रबंधन ने इस मामले की आंतरिक जांच की है। इसके बाद हॉस्टल के वार्डन ने पीरबहोर पुलिस थाने में लिखित रूप से शिकायत दी। थानेदार का कहना है कि एफआईआर दर्ज करने के बाद कार्रवाई शुरू की जाएगी। पुलिस का कहना है कि बगैर केस दर्ज किए हम अपनी ओर से करवाई नहीं कर सकते।
पीएमसीएच के चाणक्य हॉस्टल में मंगलवार देर रात अचानक आग लग गई थी। इसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। हॉस्टल में रहने वाले एक मेडिकल स्टूडेंट के कमरे में आग लगी थी। रिपोर्ट्स के अनुसार आग बुझने के बाद जांच हुई, तो वहां का नजारा देख सभी लोग दंग रह गए। यहां से बड़ी संख्या में जले हुए नोट, नीट-पीजी के एडमिट कार्ड और अन्य संदिग्ध कागजात बरामद हुए।