Hindi Newsबिहार न्यूज़NDA will fight election on nitish kumar leadership party set target to win 220 seats

नीतीश के नेतृत्व में चुनाव और 220 सीटें जीतने का टारगेट, एनडीए की बैठक में क्या-क्या हुआ

एक अन्ने मार्ग में हुई एनडीए की बैठक के बाद प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि 2025 का चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ा जायेगा। 2010 से अधिक 2025 में सीट जीतने का लक्ष्य तय किया गया है।

Nishant Nandan लाइव हिन्दुस्तान, पटनाMon, 28 Oct 2024 02:30 PM
share Share

पटना में सोमवार को एनडीए की अहम बैठक हुई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास पर चल रही इस बैठक का नेतृत्व सीएम ने किया। इस बैठक में एनडीए नेताओं के द्वारा संकल्प लिया गया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में 2025 विधानसभा चुनाव में एनडीए 220 से अधिक सीटों पर जीत दर्ज करेगा। साथ ही निर्णय हुआ है कि पंचायत स्तर तक एनडीए नेताओं-कार्यकर्ताओं की बैठक होगी। एक अन्ने मार्ग में हुई एनडीए की बैठक के बाद प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि 2025 का चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ा जायेगा। 2010 से अधिक 2025 में सीट जीतने का लक्ष्य तय किया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि विपक्ष अफवाह उड़ाता है। उसका मुकाबला करना है। महगठबंधन ने लोगों को ठगने का काम किया है। विधानसभा में एनडीए का सम्मेलन होगा। जो भी कार्यक्रम होगा, अब साझा चलेगा।

बिहार में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं और उससे पहले राज्य की चार सीटों पर उपचुनाव होना है। इसे देखते हुए एनडीए की इस बैठक को काफी अहम माना जाता है। पिछले कुछ दिनों के दौरान मुख्यमंत्री के लेवल पर यह पहली बैठक आयोजित की गई थी। इस बैठक में एनडीए के सभी नेताओं की यह पहली बैठक हुई है।

जदयू के वरिष्ठ नेता विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि एनडीए की सरकार बनने के बाद आगामी दिनों में होने वाले उपचुनाव और अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए बेहतर सामंजस्य बनाने की जरुरत थी। इसी साल एनडीए की सरकार बनने के बाद ऐसी कोई बैठक नहीं हुई थी। इस बैठक से एनडीए के विधायकों, सांसदों और नेताओ के बीच बेहतर समन्वय बनाने में मदद मिलेगी।

डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने इस बैठक से पहले कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार की एनडीए सरकार विकास के साथ न्याय, रोजगार के नए अवसर लाने के लिए प्रतिबद्ध है। बैठक में विकास के कार्यों को आगे बढ़ाने पर चर्चा होगी। उन्होंने कहा था कि तय समय पर चुनाव होंगे और एनडीए इसे लेकर चिंतित नहीं क्योंकि एनडीए की सरकार ने बिहार में परिवर्तन लाने के लिए कई कार्य किए हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें