केंद्र में एनडीए, बिहार में डबल इंजन, स्पेशल स्टेटस अब नहीं तो कब? नीतीश को तेजस्वी ने घेरा
तेजस्वी यादव ने कहा कि अभी केंद्र में एनडीए की सरकार है और बिहार में डबल इंजन की सरकार है। नीतीश कुमार पहले से कहते आ रहे हैं कि बिहार पिछड़ा और गरीब राज्य है। राज्य को आगे बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार से सहयोग चाहिए। लेकिन अब अपनी मांग क्यों नहीं कर रहे हैं।
बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष राजद नेता तेजस्वी यादव ने एक बार फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जुबानी हमला किया है। उन्होंने कहा है कि नीतीश कुमार बिहार को स्पेशल स्टेटस का दर्जा दिलाने की बात बिल्कुल भूल गये हैं। तेजस्वी यादव ने शेखपुरा में यह बात कही। उन्होंने यह भी कहा कि नीतीश कुमार के लिए यह सबसे बेहतर मौका है क्योंकि केंद्र की सरकार उनके भरोसे ही चल रही है। इसी समय उन्हें केंद्र सकरार से अपनी बात मनवा लेना चाहिए।
संवाद सह कार्यकर्ता दर्शन यात्रा पर तेजस्वी यादव इन दिनों बिहार के विभिन्न जिों का भ्रमण कर रहे हैं। इसी क्रम में शेखपुरा में पत्रकारों से बात करते हुए नेता प्रतिपक्ष ने नीतीश कुमार को घेरा। उन्होंने कहा कि अभी केंद्र में एनडीए की सरकार है और बिहार में डबल इंजन की सरकार है। नीतीश कुमार पहले से कहते आ रहे हैं कि बिहार पिछड़ा और गरीब राज्य है। राज्य को आगे बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार से सहयोग चाहिए। लेकिन अब अपनी मांग क्यों नहीं कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि केंद्र की सरकार में भी नीतीश कुमार केंद्र की सरकार में बैठे हैं और बिहार में भी उनकी ही सरकार है। स्थिति यह है कि केंद्र की सरकार उनकी पार्टी के समर्थन पर आधारित है। तो विशेष राज्य का दर्जा अब नहीं तो कब? सीएम के लिए यह सबसे बेहतर समय है जब वे भारत सरकार से अपनी बात मनवा सकते हैं। लेकिन वह ऐसा नहीं कर रहे हैं क्योंकि उन्हें बिहार की जनता और राज्य के विकास से कुछ मतलबन नहीं है।