Hindi Newsबिहार न्यूज़नवादाYoung Man Shot Dead in Kashi Chak Love Marriage Feud Suspected

काशीचक में ई-रिक्शा से खींचकर युवक को गोलियों से भूना, मौत

नवादा जिले के काशीचक थाना क्षेत्र में बेखौफ बदमाशों ने 24 वर्षीय रौशन कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी। यह घटना प्रेम विवाह को लेकर चल रही रंजिश का परिणाम बताई जा रही है। रौशन की शादी हाल ही में तय हुई...

Newswrap हिन्दुस्तान, नवादाSat, 19 Oct 2024 03:06 PM
share Share

नवादा/काशीचक, हिप्र/एसं नवादा जिले के काशीचक थाना क्षेत्र में बेखौफ बदमाशों ने एक युवक को ई-रिक्शा से खींच कर गोलियों से भून दिया। जिससे युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। घटना गुरुवार की रात काशीचक के बौरी-जमुआवां मार्ग पर मजार के समीप घटी। मृतक 24 वर्षीय रौशन कुमार बौरी गांव के स्व. अनिल प्रसाद का बेटा था। वह दूसरे शहर में रहकर नौकरी करता था और हाल ही में अपने गांव आया था। घटना के वक्त वह गांव के ही संजय रजक के साथ ई-रिक्शा से समीपवर्ती शाहपुर थाना क्षेत्र के जमुआवां गांव से लौट रहा था। इसी बीच रास्ते में गांव के समीप पूर्व से घात लगाये नकाबपोश हथियारबंद बदमाशों ने ई-रिक्शा रोककर उसे जबरन खींच कर उतारा और दनादन कई गोलियां उसके शरीर पर दाग दिया। गोलियों की आवाज सुनकर गांव के लोग वहां दौड़े। परंतु तब तक सभी बदमाश मौके से भाग निकले। युवक को तत्काल काशीचक प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस के मुताबिक मृतक के शरीर पर गोलियों के तीन निशान पाये गये हैं। पुलिस को झेलना पड़ा ग्रामीणों का आक्रोश घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची काशीचक थाने की पुलिस को ग्रामीणों व परिजनों का भारी आक्रोश झेलना पड़ा। लोग पुलिस को मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए ले जाने नहीं दे रहे थे। परिजनों का आरोप था कि काशीचक थानाध्यक्ष से आरोपितों द्वारा धमकी दिये जाने की शिकायत पहले भी की गयी थी। परंतु थानाध्यक्ष ने उसकी शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज नहीं किया। 24 सितम्बर को आरोपितों द्वारा मृतक के चचेरे भाई राजकुमार के साथ मारपीट की गयी। पुलिस ने आरोपित पक्ष की प्राथमिकी दर्ज कर ली। परंतु उसकी प्राथमिकी नहीं ली। काफी अनुरोध के बाद प्राथमिकी दर्ज करने के बदले में 20 हजार रुपये की मांग की गयी। परंतु वह रुपये नहीं दे सका। जिसके कारण उसकी प्राथमिकी दर्ज नहीं की जा सकी। एसडीपीओ ने समझाबुझाकर शांत कराया घटना की सूचना पर देर रात पकरीबरावां के एसडीपीओ महेश चौधरी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझा बुझाकर शांत कराया। एसडीपीओ ने मामले में त्वरित कार्रवाई का पीड़ित परिजनों को भरोसा दिलाया। इसके बाद लोग शांत हुए। इस बीच फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल को सुरक्षित कर मौके से कई साक्ष्य संग्रहित किये गये। साथ ही मृतक के शरीर व ई-रिक्शा से भी कई नमूने फॉरेंसिक टीम ने जब्त किये। इस बीच पुलिस व फॉरेंसिक टीम ने घटना से संबंधित आवश्यक पूछताछ की। इसके बाद शव का अन्वीक्षण रिपोर्ट तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया। शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। भाई के प्रेम विवाह के कारण थी रंजिश बताया जाता है कि मृतक रौशन कुमार के छोटे भाई राहुल कुमार का गांव की ही एक लड़की से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। बालिग होने के कारण दोनों ने आपसी सहमति से लड़की वालों की मर्जी के खिलाफ इसी वर्ष 9 मई को कोर्ट में शादी कर ली थी। इसके बाद राहुल गांव वापस नहीं आया और अपनी पत्नी के साथ बाहर रहने लगा। परंतु लड़की पक्ष के लोग इस बात से बेहद नाराज थे। जिसके कारण दोनों परिवारों के बीच गहरी रंजिश चल रही थी। परिजनों का आरोप है कि इस बीच मारपीट भी की गयी और उनलोगों को लड़की के भाई माधव कुमार द्वारा लगातार जान से मार देने की धमकी दी जा रही थी। थानाध्यक्ष द्वारा कार्रवाई नहीं करने पर इसकी लिखित शिकायत मृतक की मां नगीना देवी द्वारा डीएम से की गयी थी। जहां से उसका आवेदन एसपी को भेज दिया गया। परंतु कोई कार्रवाई नहीं की जा सकी। रौशन की होने वाली थी शादी परिजनों के मुताबिक शाहपुर के जमुआवां गांव में रौशन की शादी तय हुई थी। हाल ही में उसकी शादी होने वाली थी। घटना की शाम वह जमुआवां गांव शादी की तैयारियों से संबंधित बातचीत के लिए गया हुआ था। इसी बीच लौटते समय बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया। आशंका जतायी जा रही है कि बदमाशों को रौशन के उसी रास्ते लौटने की जानकारी थी। जिसके कारण वे लोग पूर्व से घात लगाकर वहां पर बैठे थे। बौरी पहुंचे एसपी,लिया जायजा नवादा के एसपी अभिनव धीमान शुक्रवार को बौरी गांव पहुंचे। एसपी ने पकरीबरावां एसडीपीओ व काशीचक थानाध्यक्ष समेत अन्य पदाधिकारियों के साथ घटनास्थल का जायजा लिया। साथ ही मृतक के परिजनों से भी एसपी ने मुलाकात की और उन्हें आवश्यक कार्रवाई का भरोसा दिलाया। इस बीच उन्होंने ग्रामीणों से भी घटना को लेकर बातचीत की और आवश्यक पूछताछ की। एसपी ने इस दौरान एसडीपीओ व थानाध्यक्ष से घटना की बाबत अब तक की गयी कार्रवाई की भी समीक्षा की और इससे संबंधित आवश्यक निर्देश दिये। पांच के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज इस मामले में मृतक की मां नगीना देवी के बयान पर काशीचक थाने में 18 अक्टूबर को प्राथमिकी दर्ज की गयी है। प्राथमिकी में बौरी गांव के उदय महतो के बेटे माधव कुमार समेत पांच लोगों पर उसके बेटे की गोली मारकर हत्या कर देने का आरोप है। घटना का कारण प्रेम विवाह को लेकर रंजिश बताया गया है। वर्जन बौरी गांव के एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गयी। शरीर पर जख्म के तीन निशान मिले हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पूरी स्थिति स्पष्ट होगी। प्रेम-विवाह को लेकर रंजिश की बात सामने आयी है। प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है। आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।------- महेश चौधरी, पकरीबरावां एसडीपीओ। ------------- पुलिस कार्रवाई करती तो टल सकती थी घटना नवादा/काशीचक, हिप्र/एसं मृतक की मां नगीना देवी के आवेदन पर काशीचक थाने की पुलिस द्वारा यदि सही दिशा में जांच की जाती तो संभव है यह घटना टल सकती थी। परंतु पुलिस ने इस संभावित घटना की अनदेखी की। जिसके परिणामस्वरूप रौशन को अपनी जान गंवानी पड़ी। परिजनों का आरोप है कि 24 सितंबर को मृतक के चचेरे भाई राजकुमार के साथ भी माधव ने मारपीट की। परिजन आवेदन लेकर काशीचक थाना गये परंतु पुलिस ने आवेदन लेने से इनकार कर दिया। वहीं उल्टा माधव के आवेदन पर मारपीट का आरोप लगाकर केस दर्ज कर दिया गया। जिसमें राहुल कुमार, राकेश कुमार ,गणेश, शंकर राम को अभियुक्त बना दिया गया। वहीं नगीना देवी ने डीएम से शिकायत की। परंतु पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। पुलिस की इस गैर जिम्मेदाराना कार्रवाई से ग्रामीणों में आक्रोश का माहौल है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें