महिलाओं ने निर्जला व्रत रख कर मांगी संतान के लिए स्वास्थ्य और दीर्घायु
नवादा में व्रती महिलाओं ने जीवित्पुत्रिका व्रत रखा। उन्होंने संतान की मंगलकामना और दीर्घायु के लिए 24 घंटे का निर्जला उपवास रखा। पूजा के बाद उन्होंने जीमूतवाहन भगवान की प्रतिमा का पूजन किया। महिलाएं...
नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। संतान की मंगलकामना व दीर्घायु को लेकर बुधवार को व्रती महिलाओं ने जीवित्पुत्रिका व्रत रखा। व्रत के लिए अहले सुबह सरगही की विधि पूर्ण की। इसके बाद व्रती महिलाओं ने भोर में ही अपनी परंपरा के अनुसार संकल्प लेकर व्रत ठाना। संकल्प के साथ 24 घंटे का निर्जला उपवास शुरू हो गया। शाम को व्रती महिलाओं ने नदी-घाटों व घरों में स्नान किया। व्रती महिलाओं ने स्नान के बाद अपनी-अपनी पितराइनों व जीमूतवाहन भगवान को पूजन सामग्री अर्पण किया। इसके बाद विधि-विधान से पूजा-अर्चना की। इस क्रम में व्रतियों ने मिट्टी तथा गाय के गोबर से चील व सियारिन की प्रतिमा बनाई तथा उसके माथे पर लाल सिंदूर का टीका लगाया। जीमूतवाहन की कुशा से निर्मित प्रतिमा को धूप-दीप, अक्षत पुष्प आदि अर्पित कर विधिवत पूजा-अर्चना की। इसके बाद जीवित्पुत्रिका व्रत की कथा सुनने के बाद जीमूतवाहन भगवान की प्रतिमा पर डाल कर रखी गया जीतिया माला को गले में धारण किया और संतान की सलामती की दुआ मांगी। कई महिलाओं ने संतान की संख्या के आधार पर जीमूतवाहन भगवान की प्रतिमा के समक्ष धागे में पिरोकर रखे जीतिया को धारण किया। एक दूसरे को सिन्दूर लगाकर सुहाग की सलामती की भी सभी व्रतियों ने कामना की। गुरुवार की सुबह सूर्य की पहली किरण के निकलने के साथ ही गाय के दूध को ग्रहण कर सभी व्रती महिलाएं पारण करेंगी। विभिन्न व्यंजन का प्रसाद सभी करेंगे ग्रहण पारण की विधि पूर्ण करने के बाद व्रती महिलाएं अपने परिजनों संग विभिन्न व्यंजन का प्रसाद ग्रहण करेंगी। इसके तहत तमाम प्रकार की सब्जियां और बजका आदि बनाने को लेकर लगभग सारी तैयारियां बुधवार की शाम को ही पूरा कर रख लिया गया है। सब्जी काट कर रख ली गई है तो बजका आदि के लिए चना, मटर आदि पानी में डाल कर फूलने दे दिया गया है। कुशी केराऊ का गदा समेत कंदा की सब्जी, चना का भभरा, कद्दू का बजका, पोय और गोलावा का साग, झींगी-सतपुतिया, नेनुआ, करेला, खखसी जैसी सब्जियों का प्रसाद बनाने और ग्रहण करने की तैयारी है। सब्जी बाजार खूब रहा गर्म, बढ़ी रहीं कीमतें गुरुवार की तैयारियों को लेकर बुधवार को सब्जी बाजार में काफी भीड़ देखी गयी। महंगी होने के बावजूद एक-एक आदमी दर्जन भर से कम सब्जियों की खरीदारी नहीं कर रहे थे। हालांकि महंगाई का ध्यान रखते हुए लोगों ने थोड़ी-थोड़ी सब्जियों की ही खरीदारी की। सब्जी विक्रेता इदरिस और मिस्टर ने बजाया कि झिंगी 80 रुपये किलो, झिंगी का पत्ता दो रुपये पीस, नोनी का साग 100 रुपये किलो, आकाश का फूल 200 रुपये किलो जबकि सतपुतिया पांच रुपए पीस बिका। बेहद जरूरी मड़ुआ का आटा 120 रुपए किलो बिका। इधर फल मंडी भी खूब गर्म रही। सेब 100 से 180 रुपये किलो, नारंगी 80 से 100 रुपये, अमरूद 60 से 80 रुपये किलो और केला 40 से 60 रुपये दर्जन बिका। इसके अलावा एक नारियल 25 से 30 रुपये पीस बिका।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।