Hindi Newsबिहार न्यूज़नवादाVande Bharat Express to Launch on September 15 Regular Operations Begin September 16 in Nawada

नवादा में 16 सितंबर से वंदे भारत एक्सप्रेस का नियमित ठहराव

नवादा, मुख्य संवाददाता।नवादा जिले के लिए अच्छी खबर है। 15 सितंबर को वंदे भारत एक्सप्रेस के शुभारंभ के बाद 16 सितंबर से इसका नियमित परिचालन शुरू जाएगा।

Newswrap हिन्दुस्तान, नवादाSat, 14 Sep 2024 10:34 AM
share Share

नवादा, मुख्य संवाददाता। नवादा जिले के लिए अच्छी खबर है। 15 सितंबर को वंदे भारत एक्सप्रेस के शुभारंभ के बाद 16 सितंबर से इसका नियमित परिचालन शुरू जाएगा। यह ट्रेन बाबा वैद्यनाथ और काशी विश्वनाथ के बीच की कड़ी बनेगी। इसे वाराणसी और देवघर से मंगलवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन परिचालित की जाएगी। देवघर से चलने वाली इस ट्रेन का नवादा रेलवे स्टेशन पर ठहराव शाम 17.48 बजे होगा, जबकि वाराणसी से चलने वाली इस ट्रेन का ठहराव सुबह 10.20 बजे नवादा में होगा। इससे पहले 15 सितंबर को इसका शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से करेंगे। वहीं नवादा में इस अवसर पर दोपहर 02.15 बजे से रेलवे स्टेशन परिसर में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। करीब सवा घंटे के इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नवादा सांसद विवेक ठाकुर होंगे। दानापुर रेल प्रबंधक जयंत कुमार चौधरी ने पत्र के माध्यम से इसकी जानकारी भी दी है। जानकारी के अनुसार, वंदे भारत ट्रेन के परिचालन का शुभारंभ गाड़ी सं. 02249 वैद्यनाथधाम-वाराणसी वंदे भारत उद्घाटन स्पेशल ट्रेन को पीएम हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। यह ट्रेन हर मंगलवार को छोड़कर 16 सितंबर से नियमित होगी। गाड़ी सं. 22499 देवघर-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस देवघर से दोपहर 15.15 बजे खुलकर 15.22 बजे जसीडीह, 16.40 बजे किऊल, 17.48 बजे नवादा, 19.10 बजे गया, 20.18 बजे सासाराम, 21.30 बजे पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन रुकते हुए 22.30 बजे वाराणसी पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी सं. 22500 वाराणसी-देवघर वंदे भारत एक्सप्रेस वाराणसी से सुबह 06.20 बजे खुलकर 07.00 बजे पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, 08.15 बजे सासाराम, 09.25 बजे गया, सुबह 10.20 बजे नवादा, 11.30 बजे किउल, 13.15 बजे जसीडीह रुकते हुए 13.40 बजे देवघर पहुंचेगी। -------------------- सुविधाजनक व आरामदायक होगी यात्रा किऊल-गया रेलखंड पर सुविधाजनक व आरामदायक यात्रा का वंदे भारत एक्सप्रेस से सूत्रपात होने वाला है। सेमी-हाई स्पीड की श्रेणी में शामिल वंदे भारत एक्सप्रेस की जीपीएस सिस्टम तथा वाईफाई की निर्बाध सुविधा यात्रियों को एक नया अनुभव कराएगी। इस ट्रेन के उद्घाटन की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है। नवादा रेलवे स्टेशन पर आयोजित होने वाले समारोह में नवादा सांसद विवेक ठाकुर के साथ ही रेलवे के तमाम अधिकारी रहेंगे। सांसद नई ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। यह आयोजन नए रेलवे स्टेशन के दो नंबर प्लेटफॉर्म पर होगा, जहां बच्चे सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति भी देंगे। इसको लेकर विद्यालयों के बच्चों की तैयारियां भी चल रही हैं। वहीं नवादा को वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात मिलने पर भाजपा नेता प्रमोद कुमार चुन्नू ने सांसद विवेक ठाकुर का आभार जताया है। -------------------- नवादावासियों में दिख रहा उत्साह देवघर-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस के शुभारंभ को लेकर नवादा में खासा उत्साह दिख रहा है। एक अतिआधुनिक सुविधायुक्त ट्रेन के आनन्ददायक सफर की उम्मीद में लोग अभी से ही उत्साहित दिख रहे हैं। हालांकि किऊल-गया रेलखंड के दैनिक और नियमित यात्री जरूर इस बात को लेकर संशय में हैं कि वंदे भारत को निर्बाध रूप से चलाने के लिए चक्कर में आम पैसेंजर ट्रेनों की समय की बलि चढ़ जाने वाली है। सारी शंकाओं और आशंकाओं के बीच वंदे भारत ट्रेन उद्घाटन समारोह की तैयारी को लेकर गया जंक्शन पर तैयारी व्यवस्था का जायजा लेने तमाम वरीय अधिकारियों का दौरा जारी है। डीआरएम के साथ डिवीजन के ब्रांच अधिकारियों द्वारा लगातार निरीक्षण और समीक्षा जारी है। --------------------------------- विकसित नवादा का संकल्प हो रहा है पूरा : सांसद नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता नवादा लोकसभा क्षेत्र के सांसद विवेक ठाकुर ने कहा कि नवादा रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव कराना विकसित नवादा के मेरे संकल्प में एक कदम और है। नवादा लोकसभा क्षेत्र के लोगों को अब बाबा वैद्यनाथ का दर्शन करने के लिए देवघर जाना आसान हो जाएगा। इसी तरह बनारस में काशी विश्वनाथ का दर्शन भी अब यहां के लोग आसानी से कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि मैं नवादा क्षेत्र के विकास के लिए दृढ संकल्पित हूं। एक-एक कर सभी काम पूरे कराते जाएंगे। विकास के मानचित्र पर नवादा को सबसे ऊपर खड़ा करना ही मेरा मकसद है। हाल ही में मैने अपने संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत पुल-पुलियों और सड़कों के निर्माण और जीर्णोद्धार के लिए बिहार सरकार के ग्रामीण कार्य विभाग के मंत्री अशोक चौधरी को पत्र भी लिख चुका हूं। पत्र में रजौली स्थित धनार्जय नदी पर पुल का निर्माण, गोविंदपुर प्रखंड में सकरी नदी पर पुल का निर्माण, तिलैया नदी पर पुल का निर्माण, नारदीगंज में तिलैया नदी पर पुल का निर्माण, मेसकौर में अकरी-बिजु बिगहा के मध्य तिलैया नदी पर पुल का निर्माण, हिसुआ में ढाढर नदी पर पुल का निर्माण सहित वारिसलीगज, सदर प्रखंड सहित कई जगहों पर पुल-पुलियों के निर्माण की मांग शामिल है। उन्होंने कहा कि जल्द ही इस दिशा में सकारात्मक पहल होने की उम्मीद है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख