वारिसलीगंज में पइन किनारे मिला युवक का शव, हत्या का आरोप
वारिसलीगंज में पइन के किनारे युवक का शव संदिग्ध हालत में मिला। मृतक की पहचान मुकेश चौहान (35) के रूप में हुई। फॉरेंसिक टीम ने सैंपल जब्त किए। शव का पोस्टमार्टम कराया गया। पुलिस हत्या की आशंका में जांच...
नवादा/वारिसलीगंज, हिप्र/निसं वारिसलीगंज में पइन के किनारे से संदिग्ध हालत में एक युवक का शव बरामद किया गया। घटना गुरुवार की दोपहर वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के जियापुर टांड़ के बधार की बतायी जाती है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गांव से करीब 800 मीटर दूर पइन के किनारे से युवक का शव बरामद किया। मृतक की पहचान जियापुर टांड़ (कृष्णा नगर) के मुकेश चौहान (35) के रूप में की गयी। वह स्व. सुरेश चौहान का बेटा बताया जाता है। वह एक मजदूर था और दूसरे किसानों का खेत जोतकर मजदूरी कर अपना व परिजनों को जीवन यापन करता था। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों द्वारा उसकी हत्या कर शव पइन के किनारे फेंक देने का आरोप लगाया जा रहा है। इधर, वारिसलीगंज थानाध्यक्ष रूपेश कुमार सिन्हा द्वारा तत्काल घटनास्थल को सुरक्षित कर फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया गया। फॉरेंसिक टीम ने जब्त किया सैंपल घटनास्थल पर पहुंची फॉरेंसिक एक्सपर्ट की मोबाइल टीम द्वारा मौके से कई सैंपल जब्त किये गये। इसके अलावा घटनास्थल के आसपास भी साक्ष्यों को जुटाने की कोशिश की गयी। इस बीच थानाध्यक्ष द्वारा मौके पर रहे परिजनों व ग्रामीणों से घटना के बारे में विस्तारपूर्वक पूछताछ की गयी। पूछताछ के बाद शव का अन्वीक्षण रिपोर्ट तैयार कर बॉडी देर शाम सदर अस्पताल भेज दिया गया। शुक्रवार को परिजनों की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम कराया गया व शव परिजनों को सौंप दिया गया। घर से बुलाकर ले गया था परिजनों का आरोप है कि गांव का ही एक व्यक्ति उसे अपना खेत दिखाने गुरुवार को गांव के बधार में ले गया था। इसके बाद युवक फिर घर वापस नहीं लौटा था। हालांकि इस बात को लेकर प्रथम दृष्टया की गयी जांच-पड़ताल में विरोधाभास मिल रहा था। खेत देखने युवक सुबह गया था। इसके बाद वह घर आकर दोबारा खेतों की ओर गया था। मामूली जख्म का मिला निशान पुलिस के मुताबिक शरीर पर बाहरी जख्म का कोई गहरा निशान नहीं पाया गया है। मृतक के गले पर एक जगह व पैर में एक जगह चमड़ा छिलने का निशान मिला है। इसके अलावा कोई अन्य निशान नहीं पाया गया है। इधर, ताजा जानकारी मिलने तक प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी जा सकी है। पुलिस आवेदन का इंतजार कर रही है। इसके आधार पर मामले में आगे की कार्रवाई की जा सकेगी। वर्जन पइन के किनारे शव मिलने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। घटनास्थल को सुरक्षित कर फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया गया। शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। सभी बिन्दुओं पर जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।--- महेश चौधरी, एसडीपीओ, पकरीबरावां।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।