नवादा की ऐतिहासिक धरती देख कर बहुत ही अच्छा लगा : दीपिका
नवादा की ऐतिहासिक यात्रा पर रामायण की सीता दीपिका चिखलिया आईं। उन्होंने नवादा की सुंदरता और ऐतिहासिक कहानियों की सराहना की और कहा कि अगर समय होता तो और भी अधिक समय बितातीं। उन्होंने नवादा की कई...
नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। नवादा की ऐतिहासिक धरती पर आ कर बहुत अच्छा लगा। आज सुबह जब आंख खुली तो पहाड़ों से घिरे नवादा को देख कर बहुत ही ज्यादा अच्छा लगा। नवादा आने के क्रम में नालंदा क्रॉस करते हुए हमने कई ऐतिहासिक कहानियां जानी। नवादा जब आए तो बहुत सारी ऐतिहासिक कहानियां हमें सुनने को मिलीं। यहां आकर हमने इतिहास का वह पन्ना देखा, जिसे मुंबई में रहकर हम शायद नहीं देख पाते। रामायण सीरियल की सीता दीपिक चिखलिया टोपीवाला ने यह बातें नवादा के बारे में कही। वह तुलसी जयंती पर आयोजित समारोह में शामिल होने मॉडर्न नवादा पहुंची थीं। पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने इस बात पर अफसोस जताया कि नवादा को मैंने पूरी तरह से नहीं देखा। काश मेरे पास समय होता और मैं दो दिन और रुक जाती। जल मंदिर हमने देखा। यहां पर बहुत सारी ऐसी चीजे हैं, जिसे देख सकते हैं। सभी बहुत-बहुत सुंदर हैं। गुंजाइश रही तो मैं दोबारा नवादा जरूर आऊंगी। उन्होंने कहा कि नालंदा मुझे देखने का बहुत मन है। बातचीत के क्रम में उन्होंने माता सीता की निर्वासन स्थली सीतामढ़ी तथा उत्तर रामायण काल के तमसा अर्थात तिलैया नदी और बारत ग्राम के बारें में उत्सुकता पूर्वक जानकारी हासिल की। बल्कि उन्होंने स्वयं इस बात का जिक्र किया कि यहां गया का फल्गु नदी है, जिससे माता सीता की कहानी जुड़ी हुई है। वह बातचीत के क्रम में काफी आह्लादित दिखीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।