Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़नवादाPolice Crack Down on Alcohol Smuggling in Nawada Eight Arrested with 75 Liters of Liquor

देसी व विदेशी शराब के साथ आठ तस्कर गिरफ्तार

नवादा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि।नवादा की पुलिस का शराब तस्करी के विरुद्ध अभियान लगातार जारी है। इसी क्रम में पुलिस ने शुक्रवार को जिले के नवादा नगर, गोविन्दपुर, थाली व सीतामढ़ी थाना क्षेत्रों में...

Newswrap हिन्दुस्तान, नवादाSun, 15 Sep 2024 06:03 AM
share Share

नवादा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। नवादा की पुलिस का शराब तस्करी के विरुद्ध अभियान लगातार जारी है। इसी क्रम में पुलिस ने शुक्रवार को जिले के नवादा नगर, गोविन्दपुर, थाली व सीतामढ़ी थाना क्षेत्रों में छापेमारी कर शराब के साथ आठ तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से कुल 75 लीटर देसी व 750 एमएल विदेशी शराब बरामद की गयी। ताजा घटनाक्रम में नगर थाने की पुलिस ने लाइन पार मिर्जापुर में छापेमारी कर एक युवक को शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार युवक की पहचान मिर्जापुर के रामवृक्ष यादव के बेटे राहुल कुमार के रूप में की गयी। वहीं गोविन्दपुर पुलिस ने गोविन्दपुर डीह में छापेमारी कर शराब के साथ एक महिला को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से 20 लीटर देसी महुआ शराब बरामद की गयी। महिला की पहचान गोविन्दपुर डीह के लालजीत चौधरी की पत्नी सरोज चौधरी के रूप में की गयी है। वहीं सीतामढ़ी पुलिस ने लालू नगर में छापेमारी कर तीन तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास 05 लीटर शराब बरामद की गयी। थाली व गोविन्दपुर में शराब जब्त पुलिस ने थाली व गोविन्दपुर थाना क्षेत्रों में छापेमारी कर शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। इनमें एक महिला भी शामिल है। गोविन्दपुर पुलिस ने बिशुनपुर में छापेमरी कर हरनारायणपुर गांव के स्व. प्रयाग राजवंशी की पत्नी लालो देवी उर्फ आलो देवी को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से 20 लीटर महुआ शराब बरामद की गयी। वहीं थाली पुलिस ने बुधवार गांव के समीप छापेमारी कर 10 लीटर शराब के साथ स्व. मोती राम के बेटे रंजीत राम को गिरफ्तार कर लिया। इधर, थाली पुलिस ने कृष्णनगर इलाके में छापेमारी कर 20 लीटर शराब के साथ बेलरूआ गांव के स्व. फगुनी राजवंशी के बेटे हीरा राजवंशी को गिरफ्तार कर लिया। प्राथमिकी दर्ज कर आरोपितों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें