नरहट हत्याकांड का खुलासा, चार आरोपित गिरफ्तार
नवादा पुलिस ने नरहट हत्याकांड का खुलासा किया है, जिसमें चार आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है। यह मामला 10 सितंबर को बाइक टकराने के विवाद के बाद शुरू हुआ, जिसमें सनी कुमार को गंभीर चोटें आईं। इलाज के...
नवादा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। नवादा की पुलिस ने नरहट हत्याकांड का खुलासा कर दिया है। विशेष जांच टीम (एसआईटी) ने तकनीकी सर्विलांस व मानवीय साक्ष्यों की मदद से हत्याकांड में शामिल चार आरोपितों को छापेमारी कर गया जिले के वजीरगंज थाना क्षेत्र व नरहट के तिलैया स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया। मामला नरहट थाना क्षेत्र के रहमत नगर, बभनौर गांव के युवक सनी कुमार की हत्या से जुड़ा है। मारपीट में गंभीर रूप से घायल सनोज राजवंशी के 20 वर्षीय बेटे सनी कुमार की इलाज के क्रम में पीएमसीएच में मौत हो गयी थी। पेशे से सनी ट्रैक्टर का चालक बताया जाता है। मृतक की मां सावित्री देवी के बयान पर नरहट थाने में इस मामले में 13 सितम्बर को प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी। प्राथमिकी में रहमत नगर, बभनौर गांव के सात लोगों को नामजद किया गया था। एसपी द्वारा रजौली एसडीपीओ गुलशन कुमार के नेतृत्व में नरहट एसएचओ उमाशंकर सिंह समेत गठित एसआईटी ने छापेमारी अभियान में भाग लिया। एसपी अभिनव धीमन ने मंगलवार को नवादा पुलिस कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में पूरे मामले का विस्तारपूर्वक खुलासा किया। एसपी के मुताबिक घटना 10 सितम्बर की है। रहमत नगर में सनी कुमार की बाइक से टकराकर मो. अशरफ अली के हाथ से चिकेन का पॉलिथीन नीचे गिर गया। इस बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ। परंतु बाद में पंचायत कर मामले का निबटारा कर दिया गया। 11 सितम्बर की शाम करीब 04 बजे सनी कुमार को रहमत नगर में सड़क पर रोक कर अशरफ के रिश्तेदार साबिर व आमिर समेत अन्य ने मारपीट की। इसी क्रम में आमिर ने प्लास्टर करने वाले लोहे के एक पट्टे से सनी के सिर पर वार कर दिया। जिससे वह बेहोश होकर वहीं गिर पड़ा। पीएमसीएच में 14 को हुई मौत घटना के तत्काल बाद सनी को बेहोशी हालत में सदर अस्पताल नवादा लाया गया। जहां आरंभिक इलाज के बाद उसी रात उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया गया। पीएमसीएच में अगले दिन उसका ऑपरेशन किया गया। इसी बीच नरहट पुलिस 13 सितम्बर को पीएमसीएच पहुंची और उसका बयान लेने की कोशिश की। परंतु उसके कोमा में होने के कारण उसका बयान नहीं लिया जा सका। मां सावित्री देवी के बयान के आधार पर 13 सितम्बर को नरहट थाने में हत्या की कोशिश व एससी/एसटी समेत अन्य धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गयी। दर्ज कांड संख्या 326/24 में अशरफ अली, साबिर व आमिर समेत सात लोगों को आरोपित किया गया। इसी बीच 14 सितम्बर की दोपहर सनी की पीएमसीएच में मौत हो गयी। नरहट पुलिस की मौजूदगी में उसका पीएमसीएच में पोस्टमार्टम कराया गया। सनी की मौत के बाद हत्या की कोशिश की धारा हत्या में परिवर्तित हो गयी। एसआईटी को मिली सफलता मामले की संगीनता को देखते हुए घटना की जांच के लिए एसपी द्वारा एसआईटी का गठन किया गया। एसआईटी ने आरोपितों में से एक जावेद आलम को गया जिले के वजीरगंज थाना क्षेत्र के पिपरा गांव में छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया। जबकि तीन अन्य आरोपित बिहार छोड़कर भागने की तैयारी कर रहे थे। जिन्हें आसूचना संकलन के आधार पर नरहट थाना क्षेत्र स्थित तिलैया रेलवे स्टेशन के समीप से गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के मुताबिक आरोपितों ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है। मर्डर विपन (प्लास्टर करने वाला पट्टा) अब तक बरामद नहीं किया जा सका है। उसकी तलाश जारी है। इन्हें किया गया गिरफ्तार गिरफ्तार आरोपितों में स्व. अली हुसैन का बेटा मो. जावेद आलम, मो. साबिर आलम व मो. आमिर आलम तथा स्व. मकबूल का बेटा मो. शोएब शामिल हैं। सभी नरहट थाना क्षेत्र के रहमत नगर, बभनौर गांव के रहने वाले बताये जाते हैं। वर्जन बाइक से टकराने के विवाद में कुछ लोगों द्वारा युवक को पीटा गया। इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी। एसडीपीओ के नेतृत्व में एसआईटी गठित की गयी। सात आरोपितों में से चार को गिरफ्तार किया गया है। तीन अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। - अभिनव धीमन, एसपी, नवादा। ---------------
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।