नेशनल ताइक्वांडो चैम्पियनशिप में नवादा के खिलाड़ियों का जलवा
नवादा के खिलाड़ियों ने वाराणसी में आयोजित ऑल इंडिया ईस्ट जोन नेशनल ताइक्वांडो चैम्पियनशिप में शानदार प्रदर्शन किया। खिलाड़ियों ने 04 स्वर्ण, 02 रजत और 01 कांस्य पदक जीते। स्वर्ण पदक विजेता में वरुण...
नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। ऑल इंडिया ईस्ट जोन नेशनल ताइक्वांडो चैम्पियनशिप में नवादा के खिलाड़ियों का जलवा रहा। 10 से 13 सितंबर तक वाराणसी में आयोजित इस चैम्पियनशिप में नवादा जिला के ताइक्वांडो खिलाड़ियों ने विभिन्न विद्यालयों की तरफ से भागीदारी करते हुए बेहतरीन प्रदर्शन किया है। नवादा के खिलाड़ियों ने 04 स्वर्ण, 02 रजत और 01 कांस्य पदक जीते। स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ियों में वरुण कुमार, करण यादव, आदित्या राज व अनुष्का कुमारी जबकि रजत पदक जीतने वाले खिलाड़ियों में आरुषि अरिदमन तथा आरुष अरिदमन और कांस्य पदक विजेता में सिमरन कुमारी शामिल हैं। उल्लेखनीय है कि विजेताओं में शामिल सिमरन और अनुष्का बहनें हैं वहीं आरुष और आरूषि भाई-बहन हैं। नवादा जिला ताइक्वांडो संघ के महासचिव सोनू कुमार ने बताया कि नवादा जिला के मुख्य ताइक्वांडो कोच कौशल कुमार की अगुआई में सारे खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन किया जबकि इस उपलब्धि के पीछे नवादा जिला ताइक्वांडो संघ के मुख्य कोच कौशल कुमार समेत रवि रंजन कुमार तथा कोषाध्यक्ष कन्हैया कुमार की लग्न और मेहनत ने भी रंग लाया है। गांव-देहात से निकल रहे खिलाड़ी, जमा रहे रंग जिले के गांव-देहात तक से खिलाड़ी निकल रहे और लगातार रंग जमा रहे हैं। महासचिव सोनू कुमार ने बताया कि स्वर्ण पदक विजेता वरुण कुमार जीवन ज्योति पब्लिक स्कूल, नवादा के खिलाड़ी हैं, जो मिर्जापुर निवासी संजय चौहान और श्यामसुंदरी देवी के पुत्र हैं। उन्होंने अब तक राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में 1 रजत तथा 1 कांस्य पदक जबकि राज्य ताइक्वांडो में 4-4 स्वर्ण, रजत और 4 कांस्य पदक जीते हैं। राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में वह 4 बार बिहार टीम का हिस्सा रहे हैं। ज्ञान भारती पब्लिक स्कूल, नवादा की छात्रा रहीं स्वर्ण पदक विजेता अनुष्का कुमारी बुधौल नवादा निवासी कुणाल कुमार और चंदा देवी की पुत्री हैं। इन्होंने अब तक राज्य ताइक्वांडो में 1 स्वर्ण पदक तथा 2 रजत पदक जीता है। स्वर्ण पदक विजेता आदित्य राज जीवन दीप पब्लिक स्कूल, नवादा के छात्र हैं। खरीदीबिगहा, गोंदापुर निवासी बीरू प्रसाद और सविता देवी के पुत्र आदित्या अब तक राजस्तरीय प्रतियोगिता में 2 स्वर्ण पदक, 2 रजत पदक व 3 कांस्य पदक जीत चुके हैं। स्वर्ण पदक विजेता करण यादव जीवन ज्योति पब्लिक स्कूल, नवादा के छात्र हैं, जो महुली, तेयार निवासी राजेश यादव और बिंदू देवी के पुत्र हैं। करण अब तक राजस्तरीय प्रतियोगिता में 2 स्वर्ण पदक, 2 रजत पदक व 3 कांस्य पदक जीत चुके हैं। आरुषि अरिदमन और आरुष अरिदमन रजत पदक विजेता रहे हैं। दोनों मॉडर्न इंग्लिश स्कूल, नवादा के छात्र-छात्रा रहे हैं। दोनों कोशला नारदीगंज निवासी अनंत कुमार और झुन्नी देवी के बच्चे हैं। आरुषि अरिदमन अब तक डीएवी स्टेट ताइक्वांडो प्रतियोगिता में कांस्य पदक के साथ ही राजस्तरीय प्रतियोगिता में 1 स्वर्ण पदक, 2 रजत पदक व 1 कांस्य पदक जीत चुकी हैं जबकि आरुष अरिदमन इस बार रजत पदक विजेता रहे हैं। कांस्य पदक विजेता सिमरन कुमारी की सबसे बड़ी उपलब्धि ताजी ही रही है। वह ज्ञान भारती पब्लिक स्कूल नवादा की छात्रा हैं जबकि वह बुधौल निवासी कुणाल कुमार और चंदा देवी की पुत्री हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।