Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़नवादाNavada Durga Puja Grand 40-Foot Idols and Luxurious Celebrations Planned

1973 से स्टेशन रोड में हो रही दुर्गा पूजा, इस बार होंगे दस लाख खर्च

नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता।विगत 51 वर्षों से नवादा के स्टेशन रोड में माता दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कर पूजनोत्सव हो रहा है। यहां माता जी के नौ रूपों की प्रतिमाएं स्थापित की जाएंगी।

Newswrap हिन्दुस्तान, नवादाThu, 19 Sep 2024 07:34 AM
share Share

नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। विगत 51 वर्षों से नवादा के स्टेशन रोड में माता दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कर पूजनोत्सव हो रहा है। यहां माता जी के नौ रूपों की प्रतिमाएं स्थापित की जाएंगी। नवदुर्गा की भव्य प्रतिमाएं 40 फीट ऊंची बनाई जा रही हैं। यहां पूर्व से निर्मित मंदिर में माता की प्रतिस्थापना की जाएगी लेकिन मंदिर के समक्ष गिटारनुमा पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है। इस आकर्षक पंडाल पर तीन लाख रुपये का खर्च आएग जबकि इसके साथ ही सजावट पर एक लाख रुपये का खर्च होगा। माता की प्रतिमा और पूजन तथा प्रसाद आदि अन्यान्य व्यवस्था पर लगभग पांच लाख रुपए खर्च होंगे। इस प्रकार दस लाख रुपए के खर्च पर यहां इस बार पूजनोत्सव की तैयारी है। स्टेशन रोड स्थित श्री दुर्गा पूजा समिति के वरीय सदस्य रवि रंजन बताते हैं कि सम्पूर्ण आयोजन की सफलता में समिति के सक्रिय सदस्य राहुल कुमार, राजेश कुमार सिंह, राकेश कुमार सिंह, मुन्ना बोस, मंगलेश्वर शरण, सोनू कुमार, रवि कुमार, रौशन कुमार जुटे हैं जबकि शिवम रेजिडेन्सी के संचालक रोटेरियन नित्यानन्द चौरसिया काफी बढ़-चढ़ कर सहयोग कर रहे हैं। कुल 50 सक्रिय सदस्य के साथ ही मोहल्ले वाले भी भरपूर सहयोग कर रहे हैं। मिर्जापुर से होगी जलभरी, विसर्जन सकरी नदी कादिरगंज में स्टेशन रोड की प्रतिमा निर्माण का कार्य विपिन कुमार कर रहे हैं, जो गोंदापुर निवासी हैं जबकि पंडाल के लिए थर्मोकोल से जुड़े कार्य और अन्य सजावट का जिम्मा स्टेशन रोड के रंजीत आर्ट से सम्बद्ध बबलू और बिट्टू आदि संभाल रहे हैं। रवि रंजन ने बताया कि माता के पूजनोत्सव का अनुष्ठान प्रतिपदा को शुरू होगा। उस दिन मिर्जापुर के खुरी नदी से जलभरी होगा। बाजे-गाजे के साथ जलभरी का अनुष्ठान होगा जबकि नौ दिवसीय आयोजन के बाद कादिरगंज स्थित सकरी नदी में प्रतिमा विसर्जन होगा। प्रसाद वितरण की है पूरी तैयारी स्टेशन रोड के श्री दुर्गा पूजा समिति के सदस्यों ने प्रसाद वितरण की काफी पुख्ता व्यवस्था कर रखी है। प्रथम दिवस से लेकर महानवमी तक प्रसाद वितरण किया जाएगा। इसके लिए भरपूर जनसहयोग के साथ ही सभी सक्रिय सदस्यों द्वारा आर्थिक एकजुटता दिखाई जा रही है। लाइसेंसधारी मनोज कुमार कहते हैं कि यहां की पूजा को इस बार खास बनाने में कोई कोर-कसर नहीं रखा जाएगा। पुराने स्टेशन के पूर्वी द्वार के समीप से लेकर कदमकुआं चौक तक लाइटिंग की जाएगी ताकि हर श्रद्धालु को आने-जाने में कोई असुविधा न हो जबकि महिला श्रद्धालुओं की सुरक्षा में 35 से 40 वॉलेंटियर रात-दिन तैनात रहेंगे। आधा दर्जन सीसीटीवी से निगरानी भी जारी रहेगी। यहां आने वाले हर श्रद्धालु के लिए शुद्ध पेयजल की व्यवस्था रहेगी। ------------------ उत्साहीजनों ने किया था पूजा का आरम्भ नवादा। 1973 में कुछ उत्साहीजनों ने यहां पूजा का आरम्भ किया था। मुखिया जी के मन में सबसे पहले यहां पूजा का विचार उठा था। उन्होंने तार प्रसाद, शिव नारायण साव, अशोक कुमार अधिवक्ता आदि ने मन मिला कर इसकी शुरुआत की। सबसे खास बात तो यह है कि यहां बस के एजेंट रहे शौकत अली ने भी दुर्गा पूजा करने का समर्थन किया था और हर स्तर पर सभी तरह की मदद के लिए तत्पर रहे थे। आज भी सभी की जुबान पर उनका नाम रहता है और लोग याद करते हैं कि उनका दुर्गा पूजनोत्सव में गजब का उत्साहपूर्ण साथ रहता था। इसी भाईचारे के साथ आज भी स्टेशन रोड की पूजा समिति के सदस्य आपसी सहयोग से माता का पूजनोत्सव निरंतर मनाते चले आ रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें