किशोर की हत्या का खुलासा, मुख्य आरोपित गिरफ्तार
नवादा पुलिस ने मस्तानगंज में एक किशोर की हत्या के मामले का खुलासा किया है। मुख्य आरोपी मो. वाहिद अंसारी को उसके घर से गिरफ्तार किया गया। 10 सितंबर को गेम खेलने के दौरान विवाद के चलते वाहिद ने 15...
नवादा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। नवादा की पुलिस ने बुंदेलखंड थाना क्षेत्र के मस्तानगंज की सीमा पर एक किशोर की हुई हत्या मामले का खुलासा कर दिया है। पुलिस की एक टीम ने इस मामले में हत्या के मुख्य आरोपित को गुरुवार की रात छापेमारी कर नेमदारगंज थाना क्षेत्र के मस्तानगंज स्थित उसके बंद घर से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपित की पहचान मस्तानगंज के अनवर उर्फ अन्नू मिस्त्री के 20 वर्षीय बेटे मो. वाहिद अंसारी के रूप में की गयी। पुलिस के मुताबिक परिजनों द्वारा उसे घर के भीतर बंद कर छुपा दिया गया था। इसके बाद घर के सभी परिजन घर में बाहर से ताला बंद कर चले गये थे। परंतु पुलिस ने आसूचना संकलन के आधार पर उसे गिरफ्तार कर लिया। मामला बुंदेलखंड थाना क्षेत्र के अंसार नगर कमालपुर मोहल्ले के मो. इरशाद आलम के 15 वर्षीय बेटे मो. इसफाक आलम की हत्या से जुड़ा है। छापेमारी अभियान का नेतृत्व एसपी के निर्देश पर गठित टीम के लीडर बुंदेलखंड थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार ने किया। गेम खेलने के दौरान बैशाखी से मार डाला नवादा सदर एसडीपीओ-01 एएसपी अनोज कुमार ने शुक्रवार को पुलिस कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में पूरे मामले का खुलासा किया। एसडीपीओ के मुताबिक वाहिद अंसारी उर्फ छोटू तथा मृतक इसफाक समेत चार दोस्त मस्तानगंज की सीमा पर स्थित एक चाय दुकान के समीप बैठकर मोबाइल पर गेम खेल रहे थे। घटना 10 सितम्बर की शाम की है। इसी बीच मामूली बात को लेकर वाहिद अंसारी उर्फ छोटू ने चाय दुकान के समीप बैठे के दिव्यांग की लोहे की बैशाखी से सिर पर कई वार कर दिया। जिससे इसफाक बुरी तरह से घायल हो गया। इलाज के लिए सदर अस्पताल लाये जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के पीछे वाहिद व इसफाक के बीच पूर्व का विवाद भी शामिल था। सीसीटीवी में कैद हुई पूरी घटना बुंदेलखंड पुलिस को शाम करीब छह बजे इसफाक की हत्या कर दिये जाने की सूचना मिली। सूचना पर बुंदेलखंड पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। बाद में एसडीपीओ-01 भी मौके पर पहुंचे। मौके से हत्या में प्रयुक्त बैशाखी बरामद कर ली गयी। घटना के बाद आरोपित भाग निकला। पुलिस द्वारा सूचना पर फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू की। इस बीच पुलिस ने घटनास्थल के समीप लगी सीसीटीवी फुटेज को खंगाला। सीसीटीवी फुटेज में पूरी वारदात कैद थी। उसे साक्ष्य के रूप में पुलिस ने संकलित कर लिया। इधर, घटना के बाद आरोपित भाग निकला था। परंतु बाद में उसके परिजनों ने उसे घर के भीतर बंद कर बाहर से ताला जड़ दिया था। ताकि किसी को उसके घर में होने का शक न हो। परंतु पुलिस आखिरकार वहां तक पहुंच गयी। पिता के बयान पर दर्ज है प्राथमिकी मृतक इसफाक आलम के पिता इरशाद आलम द्वारा इस मामले में 10 सितम्बर को बुंदेलखंड थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी। प्राथमिकी में तीन लोगों को आरोपित किया गया है। इनमें वाहिद अंसारी उर्फ छोटू के अलावा उसके दो दोस्त भी शामिल हैं। पिता का आरोप है कि वाहिद ने धोखे से साजिश के तहत उसके बेटे को बुलाकर दो दोस्तों के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी। इस मामले में बुंदेलखंड थाना कांड संख्या- 57/24 दर्ज है। वर्जन इसफाक की हत्या मामले का खुलासा कर दिया गया है। मुख्य आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है। पूर्व के विवाद तथा गेम खेलने के विवाद पर उसकी हत्या कर दी गयी है। दो अन्य आरोपितों के विरुद्ध अनुसंधान जारी है। --------- अनोज कुमार, सदर एसडीपीओ-01, नवादा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।