वंदे भारत ट्रेन का परिचालन नवादा के लिए ऐतिहासिक क्षण
नवादा में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन एक ऐतिहासिक क्षण है। यह ट्रेन बाबा बैद्यनाथधाम और काशी विश्वनाथ को जोड़ती है। लोगों ने इसका स्वागत किया और इसे धार्मिक पर्यटन के लिए मील का पत्थर बताया।...
नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन नवादा के लिए ऐतिहासिक क्षण है। अपने आप में अनोखी रेल सेवा का लाभ नवादा के लोगों को भी मिलेगा, यह सोच कर ही मन गदगद है। कुछ इस अंदाज में आमलोगों ने हर्ष जताया। सभी नवादा स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर दो पर वंदे भारत एक्सप्रेस के आगमन पर स्वागत में जुटे थे। लोगों ने यह कह कर वंदे भारत एक्सप्रेस को दिल से स्वीकारा कि दो देव स्थलों को जोड़ने की कड़ी के रूप में यह ट्रेन मील का पत्थर साबित होगी। आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान ने मौके पर मौजूद आम जनों से वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन से जुड़े उनके अनुभव के बारे में जानना चाहा। उनसे बातचीत का अंश : दो धार्मिक स्थलों बाबा बैद्यनाथधाम और काशी विश्वनाथ को जोड़ने की कड़ी बनी वंदे भारत एक्सप्रेस धर्म ध्वजा फहराने चली है इसलिए हम सभी इसका स्वागत करते हैं। बाबा भोलेनाथ के भक्त एक साथ काफी कम समय में सुविधाजनक सफर तय कर दर्शन लाभ उठा सकेंगे, इसकी बेहद प्रसन्नता है। -रवि शंकर कुमार, कम्प्यूटर ऑपरेटर, वीआईपी कॉलोनी, नवादा। जिसे देखा नहीं, अब उसकी सवारी कर पाएंगे। मुझे यह अहसास पुलकित किए जा रहा है। वंदे भारत एक्सप्रेस के बारे में बस पढ़-सुन रहा था। सोशल मीडिया पर इसके बारे में जानकारी पा रहा था। अब यह नवादा के लिए उपलब्ध है। इसके लिए पीएम नरेन्द्र मोदी व नवादा सांसद विवेक ठाकुर प्रशंसा के पात्र हैं। -कुंदन सिंह, संवेदक, न्यू एरिया, नवादा। रेलवे की बहुत बड़ी उपलब्धि वंदे भारत एक्सप्रेस है। निश्चित रूप से पीएम की पहल सराहनीय है। खास कर नवादा जिले के लिए उनके तरफ से यह एक शानदार तोहफा है। वंदे भारत का उत्साह ही है कि मैं 82 वर्ष की अवस्था में इस ऐतिहासिक पल का गवाह बनने के लिए इतनी भीड़भाड़ में भी मौजूद हूं। -सरयू प्रसाद वर्मा, रिटायर्ड रेलकर्मी, कन्हाई नगर, नवादा। वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के आगमन के मौके पर लोगों का जो उत्साह दिख रहा है, वह काबिल-ए-तारीफ है लेकिन इसका नियमित परिचालन जारी रहे यह भी जरूरी है। इसके लिए जिले के लोग टिकट ले कर चलने की आदत डालें। लोग संभले तब ही बेहतर होगा अन्यथा ट्रायल में चल रही यह ट्रेन बंद भी हो सकती है। -ललित किशोर शर्मा, रिटायर्ड अध्यापक, हिसुआ, नवादा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।