Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़नवादाFestive Season Sparks Jewelry Market Boom in Nawada

त्योहारों के लिए सर्राफा बाजार तैयार, 70 करोड़ का होगा कारोबार

नवादा में त्योहारी सीजन के चलते सर्राफा बाजार में गहमागहमी है। धनतेरस और दीपावली के लिए ग्राहकों को नए और आकर्षक गहनों की पेशकश की जा रही है। बाजार में देवी-देवताओं की मूर्तियाँ और चांदी के सिक्कों की...

Newswrap हिन्दुस्तान, नवादाSat, 7 Sep 2024 05:28 AM
share Share

नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। त्योहारी सीजन को लेकर सर्राफा बाजार में खासी गहमागहमी दिख रही है। त्योहारों पर ग्राहकों को सोना और चांदी समेत हीरे के तरह-तरह के आभूषण के डिजाइन मिल सकें, इसके पूरे इंतजाम कर लिए गए हैं। हीरे जड़ित अंगूठी, हार, झुमका, सोने की कान की बाली, मंगलसूत्र, मांगटिका, कंगन, चूड़ी, चांदी की पायल की बड़ी रेंज उतारी गई है। इसके अलावा देवी-देवताओं की मूर्ति आदि से भी जेवर की दुकानें सजाई जा रही हैं। धनतेरस और दीपावली को लेकर सर्राफा बाजार की तैयारी पूरी तरह से परवान पर है। जिले भर के सर्राफा दुकानों को पर्व-त्योहारों में ग्राहकों को अपनी तरफ आकर्षित करने के लिए नया व आकर्षक लुक दिया जा रहा है। इधर, तीज को लेकर अभी से ही बाजार में बहार आ चुका है। लेटेस्ट डिजाइन के जेवर कराए गए हैं उपलब्ध शहर समेत जिले भर के सर्राफा बाजार में धनतेरस व दीपावली को लेकर कारोबारियों की तैयारी परवान पर है। हालांकि अनेक सर्राफा दुकानों में पर्व-त्योहारों में ग्राहकों को अपनी तरफ आकर्षित करने के लिए डेंटिंग-पेंटिंग भी करायी जा रही है। दुकान को नया व आकर्षक लुक दे कर ग्राहकों को रिझाने के प्रयास में सभी कारोबारी जुटे हैं। शहर के सर्राफा कारोबारियों ने लेटेस्ट डिजाइन के गहनों के लिए स्टॉक का ऑर्डर भी बाहर के बड़े कारोबारियों व आभूषण बनानेवाली कंपनियों को दे रखा है। शहर में धनतेरस व दीपावली पर इस साल करीब 70 करोड़ रुपए के व्यापार के उम्मीद जतायी जा रही है। शहर स्थित सागरमल एंड संस के संचालक चेतन सुहासरिया, भोला भाई ज्वेलर्स के भोला भाई समेत एमके ज्वेलर्स के संचालक सह सर्राफा संघ के जिलाध्यक्ष महेश कुमार वर्मा आदि ने बताया कि धनतेरस व दीपावली पर इस बार अच्छे व्यवसाय की उम्मीद है। इसको लेकर लेटेस्ट डिजाइन के गहनों के लिए स्टॉक का ऑर्डर भी कर दिया गया है ताकि ग्राहकों को उनकी पसंद के अनुसार तरह-तरह के आभूषण मिल सकेंगे। देवी-देवताओं की मूर्ति व चांदी के सिक्के की रहेगी डिमांड धनतेरस व दीपावली के अवसर पर कई ग्राहक सोने व चांदी से बनी लक्ष्मी-गणेश व अन्य देवी-देवताओं की मूर्ति की खरीदारी करते हैं। इसके अलावा धनतेरस के दिन चांदी का सिक्का खरीदना काफी शुभ माना जाता है। इसको लेकर इस साल भी धनतेरस व दीपावली के अवसर पर शहर के सर्राफा बाजार में देवी-देवताओं की मूर्ति व चांदी के सिक्के की काफी डिमांड रहेगी। जिले भर के सर्राफा दुकानों के कारोबारियों ने देवी-देवताओं की मूर्ति व चांदी के सिक्के को लेकर ऑर्डर बुक करा लिया है। आभूषणों की खरीदारी को लेकर दिख रहा है उत्साह केन्द्रीय बजट 2024-25 में देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोने, चांदी और प्लैटिनम के आयात पर सीमा शुल्क में कमी की घोषणा की थी। इस कारण सीमा शुल्क 15 से घटकर 06 प्रतिशत ही रह गया है। इससे सोने व चांदी के आभूषणों के दाम भी कम हुए हैं। ऐसे में धनतेरस व दीपावली के अवसर पर ग्राहकों को इसका लाभ मिलेगा। वहीं, अगर सोने-चांदी का रेट भी स्थिर रहा तो पूर्वानुमान से अधिक का व्यवसाय भी हो सकता है। इसके अलावा शहर के सर्राफा कारोबारियों ने त्योहार के अवसर पर इस बार कंफर्म गिफ्ट, स्क्रैच कूपन, लॉटरी व अन्य ऑफर देने का भी प्लान बना कर रखा हुआ है। इससे भी अच्छी बिक्री होने की पूरी उम्मीद जतायी जा रही है। सिर्फ नवादा शहरी क्षेत्र में सर्राफा की तीन दर्जन से अधिक छोटी-बड़ी दुकानें हैं। धनतेरस व दीपावली के अवसर पर जेवर दुकानों में ग्राहकों को कैश के साथ ही डिजिटल पेमेंट की सुविधा भी मिलेगी। ग्राहक अगर ऑनलाइन पेमेंट करते हैं तो विभिन्न यूपीआई खातों और बैंक खातों सहित चेक से पेमेंट कर सकेंगे। इस खरीदारी पर कैशबैक का लाभ भी मिल सकता है। इधर, नगद रुपए देकर सरकार द्वारा निर्धारित राशि यानि की दो लाख रुपए और उससे अधिक मूल्य के सोने के आभूषणों की खरीदारी करने पर ग्राहकों को पैन नंबर भी देना होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें