Hindi NewsBihar NewsNawada NewsEncroachment Removal Ultimatum in Rajauli Expires Without Action

24 घंटे का प्रशासनिक आदेश बेअसर, नहीं हटा अतिक्रमण

रजौली में अतिक्रमण हटाने का 24 घंटे का अल्टीमेटम समाप्त हो गया है, लेकिन अबतक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। नगर पंचायत का आदेश बेअसर साबित हुआ। विभिन्न चौकों पर गुमटियों के कारण जाम की समस्या बनी रहती है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, नवादाSat, 31 Aug 2024 03:04 PM
share Share
Follow Us on

रजौली, एक प्रतिनिधि रजौली में अतिक्रमण हटाने का 24 घंटे का अल्टीमेटम कई दिनों पहले समाप्त हो गया। लेकिन अबतक कोई कार्रवाई शुरू नहीं हो सकी। नगर पंचायत का आदेश पूरी तरह बेअसर साबित हुआ। 20 दिन बीत जाने के बाद भी अतिक्रमण नहीं हटाया गया है। बता दें कि 10 अगस्त को प्रचार-प्रसार कराते हुए 24 घंटे के अंदर अवैध कब्जा को हटा लेने का आदेश दिया गया था। लेकिन न तो अतिक्रमणकारी गंभीर हुए और न ही नगर पंचायत प्रशासन। रजौली के बजरंगबली चौक, बाईपास चौक व पुरानी बसस्टैंड चौक पर विभिन्न प्रकार की गुमटियों को लगाकर अतिक्रमण कर लिए जाने से आए दिन जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है। हद की बात तो यह है कि ब्लॉक रोड में सभी प्रशासनिक कार्यालय होने के बावजूद भी बिना स्टैंड के ही रोड पर ही सवारी, जीप, ऑटो व ई रिक्शा समेत विभिन्न वाहनों के चालक अपने वाहनों को खड़े कर देते हैं। जिससे राह चलने वाले लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। रजौली बाजार स्थित कलाली रोड, पुरानी बसस्टैंड, नीचे बाजार बथान टोला के पास नदी के किनारे पर एक तरफ जहां गरीबों को रहने के लिए 5 डिसमिल जमीन भी नहीं है। दूसरी ओर बिहार सरकार की जमीन पर दबंगों ने घर बनाकर कब्जा कर लिया है। इस संदर्भ में एसडीओ आदित्य कुमार पीयूष ने कहा कि जल्द ही चौक-चौराहों पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें