Hindi Newsबिहार न्यूज़नवादाDurga Puja Preparations in Nawada Devotees Eager for Divine Darshan

जिलेभर में आज खुलेगा मां का पट, देवी भगवती देंगी दर्शन

नवादा में बुधवार को मां दुर्गा का पट खुलेगा। भक्तों का उत्साह चरम पर है, और पूजा पंडालों की सजावट जारी है। श्रद्धालु दिन-रात देवी की आराधना में लीन हैं। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन ने पुख्ता...

Newswrap हिन्दुस्तान, नवादाWed, 9 Oct 2024 01:40 PM
share Share

नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिलेभर में बुधवार की शाम को मां का पट खुलेगा और माता भगवती श्रद्धालुओं को दर्शन देंगी। तिथिक्षय की स्थिति के कारण रेलवे कॉलोनी में बंगाली पद्धति से आयोजित दुर्गा पूजा के क्रम में माता का पट भी अब बुधवार को ही खुलेगा। हालांकि बुधवार को ही सप्तमी तिथि का भी प्रवेश हो जाएगा। इस लिहाज से अनेक स्थानों पर बुधवार की शाम को माता का पट खोले जाने की पूरी तैयारी है जबकि कुछेक स्थानों पर उदया तिथि के लिहाज से गुरुवार को भी पट खोले जाने की तैयारी है। या देवी सर्वभूतेषु... के पाठ से जिले भर का वातावरण भक्तिमय हो कर रह गया है। हर तरफ दुर्गा पूजा की खुशी दिख रही है। माता का पट खुलने से पूर्व ही भक्तों का उत्साह परवान पर पहुंच चुका है। यूं तो सांयकालीन आरती में शामिल होने का लाभ लेने के लिए माता के दरबार में अभी से ही श्रद्धालु पहुंचने लगे हैं। सभी चेहरे पर यह भाव है जैसे, चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है...। इस भाव के साथ शारदीय नवरात्रि पर अब चारों तरफ अलौकिक वातावरण छाया हुआ है। माता के भक्त सुबह से लेकर देर शाम तक देवी मैया के आराधना में लीन रह रहे हैं। माता के जयकारे व वैदिक मंत्रोच्चार से वातावरण गूंज रहा है। जबकि तीसरे पहर से लेकर भरी शाम और देर रात तक विभिन्न पूजा पंडालों तक जाकर दर्शन का एक मौका कोई भी माता भक्त चूकना नहीं चाह रहा है। यह अलग बात है कि अभी माता का पट नहीं खुला है लेकिन पंडालों की साज सजावट सभी को खूब आकर्षित कर रही है। मंदिर हो या घर-आंगन कलश स्थापना कर मां की पूजा जारी है। श्रद्धालु भक्त व साधक अनेक प्रकार से भगवती की अनुकम्पा प्राप्त करने के लिए व्रत-अनुष्ठान व साधना करते दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान या देवी सर्वभुतेषु शक्ति रूपेण संस्थिता, नमस्तस्यै, नमस्तस्यै, नमस्तस्यै नमो नमकी जयघोष मंदिरों में गूंज रही है। ------------------ आकर्षक पूजा पंडालों में गूंज रहे दुर्गा सप्तशती के श्लोक शहर से लेकर गांव तक दुर्गा पूजा की धूम मची है। भक्त पूजा पंडालों मंदिरों एवं घरों में कलश स्थापित कर मां दुर्गा की पूजा-अर्चना एवं साधना में लीन हैं। कुछ भक्त तो नौ दिनों तक उपवास रहकर मां की पूजा अर्चना कर रह हैं। जबकि कुछ भक्त फलहार तो कुछ एक समय अन्न जल ग्रहण कर मां दुर्गा की आराधना कर रहे हैं। दुर्गा पूजनोत्सव का उत्साह इस बात से अब परवान पर है कि एक दिन बाद माता का पट खुल जाएगा और माता भक्त दर्शन के लिए पूजा पंडालों में उमड़ पड़ेंगे। इसको लेकर पूजा समितियां दुर्गा पूजा पंडालों को आकर्षक लुक देने में रात-दिन जुटी हुई है। पूजा पंडालों को सजाने के लिए समिति के लोग बाहर से कलाकार एवं विभिन्न शहरों से साज-सज्जा का सामान मंगवा रहे हैं। बाहर से आए कलाकार पूजा पंडालों एवं मां दुर्गा की प्रतिमा को अंतिम रूप देने में जुटे हैं। लगभग 70 फीसदी पूजा पंडाल अपना निर्धारित लुक पा चुके हैं। कई पंडाल तो अभी से ही इतने आकर्षक दिखने लगे हैं कि शहर में खरीदारी करने निकल रहे लोग अपने परिजनों संग इसकी खूबसूरती अपनी आंखों में भर रहे हैं। भक्ति गीतों से माहौल हुआ पूजामय मां दुर्गा के पूजा पंडालों में बजाए जा रहे देवी मां के भक्ति गीतों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया है। श्रद्धालु एवं अन्य लोग भी अब अभिवादन की शैली बदल चुके हैं। नमस्ते और प्रणाम की जगह अभी लोग एक-दूसरे से जय माता दी बोल रहे हैं। जिले में शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी मां दूर्गा की प्रतिमा एवं पंडाल स्थापित किया गया है। शहर के न्यू एरिया स्थित श्री राम जानकी मंदिर परिसर स्थित दुर्गा पूजनोत्सव के क्रम में हर दिन शाम को भजन संध्या का आयोजन हो रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में कहीं राम लीला, कहीं श्री कृष्ण लीला तो कहीं भक्ति जागरण की तैयारी जारी चल रही है। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम दुर्गापूजा को लेकर शहर में इन दिनों लोगों की भारी भीड़ जमा हो रही है। लोग सामानों की खरीदारी एवं बीबी-बच्चों के कपड़े की खरीदारी करते हुए देखे जा रहे हैं। भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने शहर से लेकर गांव तक सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम किया है। शहर के चौक-चौराहों एवं जिन-जिन स्थानों पर मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की गई है, वहां पर प्रशासन द्वारा दंडाधिकारी, पुलिस अफसर एवं जवानों की तैनाती की गई है। कई जगहों पर फ्लैग मार्च भी किए जा रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें