वारिसलीगंज विधायक के पति से इलाज के नाम पर 25 हजार की ठगी
वारिसलीगंज की भाजपा विधायक अरुणा देवी के पति अखिलश सिंह से साइबर अपराधियों ने ठगी की। जालसाज ने रिश्तेदार की आवाज निकालकर मां की बीमारी का हवाला देते हुए 50 हजार रुपये की मांग की। विधायक पति ने 25...
वारिसलीगंज (नवादा), निज संवाददाता वारिसलीगंज की भाजपा विधायक अरुणा देवी के पति और पूर्व जिला पार्षद अखिलश सिंह से इलाज के नाम पर ठगी की गई। साइबर अपराधियों ने उनके रिश्तेदार की हुबहू आवाज निकाल मोबाइल पर बात की और मां की बीमारी का हवाला देकर रुपये की मांग की। जालसाज ने उन्हें स्कैनर भेजा, जिस पर उन्होंने 25 हजार रुपये भेज दिए। बाद में जब ठगी का अहसास हुआ तो उन्होंने अपने रिश्तेदार से बात की। तब पता चला कि उस रिश्तेदार की मां का निधन पांच वर्ष पूर्व ही हो गया है। विधायक प्रतिनिधि शैलेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि मंगलवार को विधायक के पति के मोबाइल पर एक नए नंबर से फोन आया। फोन करने वाले व्यक्ति ने उनके रिश्तेदार की आवाज निकालते हुए रिश्ते में भाई होने की बात कह बताया कि मां अस्पताल में भर्ती है। इलाज के लिए 50 हजार की तत्काल आवश्यकता है। अपने रिश्तेदार की परेशानी समझ कर विधायक पति ने कहा कि अभी 25 हजार रुपये हैं। इस पर ठग ने एक स्कैनर भेज दिया और राशि भेज देने को कहा। पूर्व जिला पार्षद ने उस स्कैनर पर राशि भेज दिया। कुछ देर बाद ठगी का शिकार होने की शंका हुई तो उन्होंने रिश्तेदार के घर फोन किया। तब पता चला कि उसकी मां का तो पांच साल पहले निधन हो चुका है। इस बाबत विधायक पति ने वारिसलीगंज थाना में कार्रवाई के लिए आवेदन दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।