हिसुआ में राज्यस्तरीय नेशनल फ्लोर वॉल चैंपियनशिप कैंप शुरु
हिसुआ में बिहार राज्य अंडर 14 और 19 बालक एवं बालिका टीम के चयनित खिलाड़ियों का 10 दिवसीय प्रशिक्षण प्रारंभ हुआ। उद्घाटन नरहट सीओ मनीष कुमार और अन्य अतिथियों द्वारा किया गया। खिलाड़ियों को प्रेरित करते...
हिसुआ, निज संवाददाता बिहार फ्लोर बॉल एसोसिएशन के तत्वावधान में बिहार राज्य अंडर 14 और 19 बालक एवं बालिका टीम के चयनित खिलाड़ियों का 10 दिवसीय प्रशिक्षण हिसुआ नगर के छोटी पाली वार्ड-13 स्थित पंकज सिंह के भवन परिसर में शुरू हुआ। उद्घाटन नरहट सीओ मनीष कुमार, नगर पर्षद उपाध्यक्ष टिंकू कुमार चौधरी, पूर्व उपाध्यक्ष शंभू शर्मा, रुद्र प्रताप सिंह, चंदन कुमार, पंकज सिंह ने किया। आयोजक व संयोजक परमेंद्र कुमार ने विषय प्रवेश के साथ अतिथियों और खिलाड़ियों का स्वागत और अभिनंदन किया। अतिथियों में दिल्ली से पहुंचे रेफरी मयंक शर्मा, नवादा से जवाहर सर, शिक्षक दिनेश कुमार, हिसुआ पांचू के सौरभ कुमार, छोटू सिंह आदि थे। राष्ट्रगान के साथ फ्लोर बॉल खेल की शुरूआत हुई। अतिथियों ने खिलाड़ी को उत्साहित करते हुए उन्हें बेहतर कर खेल का लक्ष्य हासिल करने की प्रेरणा दी। बेटियों की प्रतिभा का उभरकर सामने आने और बेहतर प्रदर्शन की बातें कही। श्री कृष्णा मेवालाल फुटबॉल क्लब हिसुआ की बेटियों और खिलाड़ियों को को नेशनल स्तर पर पहचान बनाने की सराहना की। प्रदेश से चयनित खिलाड़ियों को दो भाग में बांट कर दक्षिणी बिहार टीम और उत्तरी बिहार टीम बनाई गई और खेल शुरू हुआ। उत्तरी बिहार टीम ने दक्षिणी बिहार टीम को एक गोल से पराजित किया। धन्यवाद ज्ञापन संयोजक परमेंद्र कुमार ने किया। रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुति के साथ पहले दिन के कार्यक्रम का समापन हुआ। विदित हो कि प्रशिक्षण 22 सितंबर तक चलेगा। प्रशिक्षण में कुल 40 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। बिहार टीम के लिए अंतिम 20 खिलाड़ियों को चयन होगा। चयनित खिलाड़ी 18वीं अंडर 14 और 19 राष्ट्रीय फ्लोर बॉल प्रतियोगिता तमिलनाडु में हिस्सा लेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।