Hindi Newsबिहार न्यूज़Nawada to Pawapuri railway line way clear train journey to Patna Delhi will be easy

नवादा से पावापुरी रेल लाइन का रास्ता साफ, ट्रेन से पटना और दिल्ली तक की राह होगी आसान

पावापुरी रेल लाइन बनने से नवादा देश और बिहार, दोनों की राजधानी से सीधे जुड़ जाएगा। यहां से पटना और दिल्ली तक की सीधी ट्रेनें चल सकेंगी।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, नवादाFri, 18 Oct 2024 06:45 AM
share Share

बिहार के नवादा से नवादा से पावापुरी होकर पटना एवं दिल्ली जाने की राह लोगों के लिए आसान होगी। खासकर जैन तीर्थ यात्रियों को अच्छी सुविधा मिलने वाली है। नवादा से पावापुरी के बीच नई रेल लाइन निर्माण के लिए फाइनल लोकेशन सर्वे (एफएलएस) को मंजूरी मिल गई है। भाजपा नेता एवं नवादा सांसद विवेक ठाकुर ने बताया कि रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव से पिछले दिनों मुलाकातों के दौरान उन्होंने नवादा-पावापुरी नई रेल लाइन के निर्माण के लिए प्राथमिकता के साथ आग्रह किया था। जिस पर रेलमंत्री ने नई रेल लाइन के निर्माण की दिशा में ठोस आश्वासन दिया था।

सांसद विवेक ठाकुर ने बताया कि नवादा-पावापुरी नई रेल लाइन परियोजना के लिए फाइनल लोकेशन सर्वे के लिए 82.75 लाख रुपये की राशि रेल मंत्रालय ने स्वीकृत की है। नई रेल लाइन बनने से संसदीय क्षेत्र नवादा देश और राज्य की राजधानी दोनों से सीधा जुड़ जाएगा। जिससे आने वाले दिनों में स्थानीय लोग नवादा से सीधे पटना और दिल्ली के लिए यात्रा कर सकेंगे। यह समस्त नवादा वासियों के लिए रेलवे के क्षेत्र में बहुत बड़ी सौगात होगी। इस संवेदनशील निर्णय को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव के प्रति विवेक ठाकुर ने आभार प्रकट किया है।

ये भी पढ़ें:पटना से बेतिया तक फर्राटा भरेंगी गाड़ियां, 1712 करोड़ के प्रोजेक्ट को मंजूरी

यह रेल लाइन बनने से नवादा और नालंदा जिले के बीच रेल कनेक्टिविटी बेहतर होगी। अभी राजगीर से नवादा जिले के तिलैया तक ट्रेन चल रही है। नवादा-पावापुरी रेल लाइन बनाने की घोषणा साल 2017 में हुई थी। इसके बाद सर्वे कराया गया। इसका डीपीआर भी बनाकर भेजा गया था। फिर मामला ठंडे बस्ते में चला गया। अब फाइनल लोकेशन सर्वे की मंजूरी मिलने के बाद काम तेजी से आगे बढ़ने की संभावना है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें