Hindi Newsबिहार न्यूज़Nawada DM Ravi Prakash IAS puts collectors in spots on winter vacation for students duty for teachers

ठंड में बच्चों की छुट्टी लेकिन शिक्षकों की ड्यूटी; नवादा डीएम की चुटकी से कई कलेक्टर लपेटे में

  • बिहार में शीतलहर के कारण कई जिलों में कलेक्टर ने छोटे बच्चों के स्कूल बंद कर दिए हैं लेकिन टीचर की ड्यूटी लगी है। नवादा के डीएम रवि प्रकाश का इस पर एक सोशल मीडिया पोस्ट वायरल है।

Ritesh Verma लाइव हिन्दुस्तान, पटनाThu, 9 Jan 2025 05:39 PM
share Share
Follow Us on

बिहार में शीतलहर के कारण कई जिलों में छोटे बच्चों के लिए सरकारी स्कूल में छुट्टी कर दी गई है लेकिन शिक्षकों की ड्यूटी लगी हुई है। इसको लेकर शिक्षकों के बीच काफी आक्रोश है। नवादा के डीएम रवि प्रकाश ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया है जो किसी ने उन्हें वाट्सऐप पर भेजा था। 2016 बैच के आईएएस अफसर रवि प्रकाश ने जो पोस्ट शेयर किया है, वो इस बात पर है कि ठंड बर्दाश्त नहीं हो रहा है इसलिए छुट्टी दे दीजिए लेकिन ऐसी छुट्टी मत दीजिए कि सिर्फ शिक्षक को आना पड़े।

नवादा में गुरुवार को अधिकतम तापमान 18 डिग्री और न्यूनतम 7 डिग्री तक जाने का पुर्वानुमान है। नवादा में सभी स्कूल बच्चों और शिक्षकों दोनों के लिए खुले हैं। नवादा के पड़ोसी जिला नालंदा में छात्र-छात्राओं के लिए स्कूल 11 जनवरी तक बंद है लेकिन शिक्षकों को बुलाया जा रहा है। एक जिला बाद के जिले जहानाबाद में भी पहली से आठवीं क्लास के बच्चों की छुट्टी है लेकिन शिक्षकों को स्कूल आना है। कैमूर में भी प्राथमिक, मध्य विद्यालय और आंगनबाड़ी केंद्रों में 11 जनवरी तक पढ़ाई स्थगित है। शिक्षक रोजाना विद्यालय आकर अन्य काम निपटा रहे हैं।

अररिया में ठंड से तीसरी का छात्र बेहोश, सुपौल में स्कूल बंद करने का आदेश जारी

लखीसराय में भी ठंड के कारण बच्चों की छुट्टी है, लेकिन शिक्षक पूर्व निर्धारित समय के अनुसार स्कूल पहुंच रहे हैं। पूर्णिया में 11 जनवरी तक पढ़ाई स्थगित की गई है लेकिन शिक्षकों की स्कूलों में उपस्थिति अनिवार्य है। अररिया में भी केवल बच्चों की छुट्टी हुई है। शिक्षक विद्यालय जा रहे हैं। बांका में 9 जनवरी तक वर्ग 8 तक के बच्चों की छुट्टी है। दरभंगा, मधुबनी, भागलपुर समेत और भी जिलों में भी छोटे बच्चे घर पर हैं लेकिन टीचर स्कूल जा रहे हैं।

पटना में शीतलहर से हालत खराब, एक सप्ताह के लिए 8वीं तक के स्कूल बंद, डीएम का आदेश

नवादा डीएम के पोस्ट से उन जिलों के डीएम के आदेश पर सवाल उठा है जिन्होंने ठंड के कारण बच्चों को तो छुट्टी दी है लेकिन टीचर को स्कूल आना जारी रखने कहा है। डीएम के पोस्ट के कमेंट में कई सरकारी कर्मचारी उनकी तारीफ कर रहे हैं और कह रहे हैं कि जब शिक्षा विभाग में जाएं तो तरह का आदेश जारी करवा दें। नीचे नवादा के डीएम के ट्वीट पर क्लिक करके आप कमेंट्स को पढ़ सकते हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें