Hindi Newsबिहार न्यूज़my wife torture me airforce retired employee write before suicide

बीबी बहुत टॉर्चर करती है, जीना नहीं चाहता; एयरफोर्स के रिटायर्ड जवान ने सुसाइड नोट में क्या-क्या लिखा

नोट में शाह आलम ने लिखा है कि उसकी बीबी साजिया व ससुराल की तरफ उसे बहुत टॉचर किया जा रहा है। इससे उसका मानसिक तनाव बहुत बढ़ गया है। वह अब जीना नहीं चाहता है। वह अपना जीवन समाप्त कर रहा है।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, रक्सौलMon, 12 Aug 2024 09:53 AM
share Share
Follow Us on

यूं तो पति-पत्नी के बीच छोटे-मोटे विवाद आम बात हैं। लेकिन बिहार में पूर्वी चंपारण जिले के रक्सौल में एयरफोर्स से रिटायर्ड एक जवान ने पत्नी की प्रताड़ना से तंग आकर खुदकुशी कर ली। इस जवान ने अपने सुसाइड नोट में बताया है कि उसकी बीबी उसे काफी टॉर्चर करती थी इसलिए उसने यह कदम उठाया है। शहर से सटे धनगढ़वा कोड़ीहार पंचायत के लक्ष्मीपुर ग्राम निवासी एयरफोर्स के रिटायर्ड जवान शाह आलम ने घर में पंखे में फंदा लगा कर आत्म हत्या कर ली। सुबह जब आलम कमरे से नहीं निकले तो घरवाले कमरे में उन्हें जगाने गए तो उन्हें पंखे में लटका झूलते देखा। परिवारवालों के शोर मचाने पर आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे व आननफानन में नीचे उतार पास के एसआरपी अस्पताल में इलाज के लिये ले गए जहां चिकित्स्कों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

सुसाइड नोट में लिखी यह बात…

घटना की सूचना पर तत्काल रक्सौल पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और इस आत्महत्या की जांच की गई। जांच के दौरान घटनास्थल के पास एक सुसाइड नोट बरामद हुआ। नोट में शाह आलम ने लिखा है कि उसकी बीबी साजिया व ससुराल की तरफ उसे बहुत टॉचर किया जा रहा है। इससे उसका मानसिक तनाव बहुत बढ़ गया है। वह अब जीना नहीं चाहता है। वह अपना जीवन समाप्त कर रहा है।

पैसे की डिमांड का आरोप

परिवारिक सूत्रों ने बताया कि उनकी की शादी वर्ष 2005 में आदापुर सीरिसिया में हुआ है। उन्हें दो बच्चे एक पुत्री व एक पुत्र है। बच्चे के जन्म के कुछ वर्षो बाद पत्नी उन्हें छोड़ कर एयरफोर्स के एक जवान के साथ दुबई चली गई। जहां वह ब्यूटी पॉर्लर चलाती है। मृतक के भाई साजिद अंसारी ने बताया कि शाह आलम जनवरी 2024 में रिटायर्ड होकर अपने गांव लक्ष्मीपुर में ही दाव दुकान चलाते थे। प

ति पत्नी के बीच एयरफोर्स कोर्ट में मामला भी लंबित था। पत्नी व ससुर परवेज अंसारी, सास शलमा खातून, साला सगीर अली व पत्नी साजिया खातून सदेव उन्हें पैसे को लेकर प्रताड़ित करते रहते थे व रिटायर्ड होने पर मिले मोटी रकम में से आधी रकम की मांग करते थे जिससे वे हमेशा तनाव में रहते थे। इसी सब को लेकर उन्होंने आत्म हत्या कर ली।

गांव में पसरा सन्नाटा

थानाध्यक्ष सह पुलिस इंस्पेक्टर राजीव नंदन सिन्हा ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि शव को बरामद करके पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है। आवेदन प्राप्त होते ही इस बावत एफआई आर दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। वहीं दोषियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी। घटना के बाद गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है व परिवार में लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें