Hindi Newsबिहार न्यूज़My inspiration my mother the priceless gem of life Tej Pratap emotional post on Rabri Devi birthday

मेरी प्रेरणा, मेरी मां... जिंदगी का अमूल्य रत्न; राबड़ी देवी के जन्मदिन पर तेज प्रताप का भावुक पोस्ट

बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी का 70वां जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया। सुबह से बधाई देने का सिलसिला जारी है। राबड़ी के बड़े बेटे तेज प्रताप ने भी एक्स पर भावुक पोस्ट कर बधाई दी। उन्होने लिखा कि मेरी सबसे बड़ी प्रेरणा मेरी मां। आपकी ममता, आपकी मुस्कान, आपके प्यार और आस्था को सलाम।

sandeep लाइव हिन्दुस्तान, पटनाWed, 1 Jan 2025 06:48 PM
share Share
Follow Us on

बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री और विधान परिषद की नेता प्रतिपक्ष राबड़ी देवी का 70वां जन्मदिन है। इस मौके पर राबड़ी आवास पर सुबह से ही पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के बधाई देना का सिलसिला चलता रहा। बुके, मिठाई के साथ कार्यकर्ताओं ने नए साल के साथ जन्मदिन की बधाई दी। आरजेडी चीफ लालू यादव ने भी बिहारवासियों को नए साल की शुभकामनाओं के साथ पत्नी राबड़ी देवी को जन्मदिन की बधाई दी। वहीं राबड़ी के बड़े बेटे और पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने एक्स पर भावुक पोस्ट करके बधाई दी

तेज प्रताप ने एक्स पर लिखा कि माता जीवन की पहली गुरु होती है। मेरी जिन्दगी की सबसे अमूल्य रत्न हैं मेरी मां। आपके जीवन को ईश्वर हमेशा सुख और समृद्धि से भर दे..मेरी सबसे बड़ी प्रेरणा मेरी मां। आपकी ममता, आपकी मुस्कान, आपके प्यार और आस्था को सलाम। मेरी स्नेही आदरणीय मां आपके जन्मदिन की दिल से शुभकामनाएं।

राबड़ी देवी आवास पर बड़ी संख्या में सुबह से ही कार्यकर्ता जुटे थे। नए साल और जन्मदिन की बधाई देने के लिए पहुंचे थे। इस दौरान लालू यादव और राबड़ी देवी पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं की बधाई स्वीकार करते नजर आए। वहीं राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान भी राबड़ी देवी को जन्मदिन की बधाई देने पहुंचे थे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें