यूट्यूब से ज्ञान पानेवाले सरकार चलाने के तरीके बता रहे : मनीष वर्मा
बिहार संवाद : - बिहार संवाद में मनीष वर्मा ने विपक्ष पर साधा निशाना
मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। यूट्यूब से ज्ञान पानेवाले सरकार चलाने के तरीके पर ज्ञान दे रहे हैं। इनमें वैसे लोग भी शामिल हैं, जो खुद नौवीं पास हैं। ये बातें जदयू के राष्ट्रीय महासचिव मनीष कुमार वर्मा ने बिहार संवाद कार्यक्रम में कहीं। उन्होंने जदयू के जिला समागम के दूसरे और अंतिम दिन शनिवार को समापन कार्यक्रम के दौरान प्रबुद्धजनों, बुद्धिजीवियों और युवाओं से संवाद किया।
उन्होंने अपने राजनैतिक प्रतिद्वंद्वियों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि 2005 से पहले के बिहार में गुंडाराज और असुरक्षा चरम पर थी। सड़क, बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य का बुरा हाल था, लेकिन सरकार बनाने के साथ नीतीश कुमार ने प्रदेश को नई दिशा दी। आज शिक्षा के साथ ही महिलाओं की स्थिति भी बेहतर हो गई है। इसके पीछे महिलाओं को दिया जानेवाले 35 प्रतिशत आरक्षण ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। समापन कार्यक्रम में प्रमंडल प्रभारी इरशाद अली आजाद, जिला अध्यक्ष रामबाबू सिंह कुशवाहा, महानगर अध्यक्ष अनुपम कुमार, नगीना सिंह, डॉ. निशिन्द्र किंजल, मनोज कुमार किसान, प्रो. शब्बीर अहमद, इरफान दिलकश, शैलेंद्र सिंह शैलु, शाहिद आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।