एआईडीवाईओ का नौकरी को लेकर जंक्शन पर प्रदर्शन
मुजफ्फरपुर में अखिल भारतीय युवा विक्षोभ संगठन ने रेलवे में नौकरी और मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों में जेनरल कोच की संख्या बढ़ाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। संगठन के सचिव अनिल कुमार ने कहा कि कई पद खाली...
मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। रेलवे में नौकरी देने और मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों में जेनरल कोच की संख्या को पुन: बढ़ाने की मांग को लेकर अखिल भारतीय युवा विक्षोभ (एआईडीवाईओ) संगठन ने गुरुवार को स्टेशन के मुख्य प्रवेश द्वार के पास प्रदर्शन किया। संगठन ने बैनर पोस्टर के साथ सरकार विरोधी नारेबाजी की। प्रदर्शन का नेतृत्व संगठन के सचिव अनिल कुमार कर रहे थे।
अनिल कुमार ने कहा कि रेलवे में कई पद लंबे समय से खाली हैं। युवा बेरोजगार हैं। उसे अविलंब भरा जाना चाहिए। मुजफ्फरपुर से गुजरने वाली मिथिला एक्सप्रेस, मौर्य एक्सप्रेस, स्वतंत्रता सेनानी, बिहार संपर्कक्रांति सुपरफास्ट आदि ट्रेनों में जेनरल बोगी को रेलवे ने कम कर दिया है। इससे सामान्य और आर्थिक रूप से कमजोर लोगों की यात्रा पर रेलवे ने लगाम लगा दिया है। इन ट्रेनों में जेनरल कोच की संख्या बढ़ाई जाए। इसके अलावा श्रमिकों के लिए जनसाधारण ट्रेनों की संख्या भी बढ़ाई जाए। वर्तमान में परिचालित जनसाधारण, जननायक व जनसेवा ट्रेन पर्याप्त नहीं है।
प्रदर्शन के समय डीआरएम कर रहे थे निरीक्षण
सोनपुर रेल मंडल के डीआरएम विवेक भूषण सूद दोपहर में यार्ड का निरीक्षण कर रहे थे। इसी बीच प्रदर्शनकारी स्टेशन पहुंचे और बैनर-पोस्टर के साथ प्रदर्शन करने लगे। इसकी सूचना मिलते ही आरपीएफ, जीआरपी के साथ दोनों एजेंसी के खुफिया विभाग के पदाधिकारी मौके पर पहुंचे। नारेबाजी करने से रोका। प्रदर्शन करने की अनुमति संबंधित जानकारी मांगी। जिसपर प्रदर्शनकारियों ने आरपीएफ को बताया कि उनलोगों ने इसकी जानकारी स्टेशन मास्टर को लिखित रूप से दी है। 10 से 15 मिनट तक प्रदर्शनकारी मुख्य गेट पर जमे रहे। आरपीएफ और जीआरपी के समझाने के बाद वे लोग लौट गये।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।