लीडर नहीं लोडर हैं एनडीए के जनप्रतिनिधि, वोट लिया और हुए फरार : मुकेश
वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने कहा कि एनडीए के जनप्रतिनिधि चुनाव के बाद गायब हो जाते हैं। उन्होंने एयरफोर्स के जवानों को सम्मानित किया और मौजूदा सरकार को क्षेत्र की दुर्दशा के लिए जिम्मेदार ठहराया। सहनी...
औराई, एसं। एनडीए के जनप्रतिनिधि लीडर नहीं बल्कि लोडर है। चुनाव के दौरान वोट लेने के बाद वे फरार हो जाते हैं। ये बातें वीआईपी प्रमुख सह बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी मंगलवार को प्रखंड के भरथुआ पंचायत के मधुवन बेशी गांव में एक कार्यक्रम के दौरान कही।
इस दौरान उन्होंने वायु सेना के जवानों की जान बचाने वाले गांव के मुंदर सहनी, बाला सहनी एवं टिंकू यादव को सम्मानित किया। उन्होंने इन क्षेत्रों की दुर्दशा के लिए मौजूदा एनडीए सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि पिछले चार दशकों से ज्यादा समय से यहां के लोग तटबंध पर रहने को मजबूर हैं। हर साल जान माल की क्षति होती हैं। फिर भी स्थानीय जनप्रतिनिधि झांकने तक नहीं आते।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।