पताही हवाई अड्डा के विस्तारीकरण के विरोध में प्रदर्शन
- छह गांवों के लोगों ने की बैठक - मंत्री के बयान की आलोचना
मड़वन, एक संवाददाता। बहोरा ब्रह्मस्थान के समीप रविवार को छह गांवों के लोगों की मुखिया मुकुंद कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई। इस दौरान पताही हवाई अड्डा के विस्तारीकरण के खिलाफ प्रदर्शन किया गया। केंद्रीय जलशक्ति राज्यमंत्री डॉ. राजभूषण निषाद द्वारा हवाई अड्डा के विस्तारीकरण के संबंध में दिए गए बयान की तीखी आलोचना की। ग्रामीणों ने बताया कि केंद्रीय राज्यमंत्री द्वारा रसूलपुर, बहोरा, नवादा, पकाही खास, शुभंकरपुर, मथुरापुर के ग्रामीणों के घरों को उजार कर हवाई अड्डा के विस्तारीकरण की बात कही जा रही है, जबकि पूर्व में ग्रामीणों के साथ हुई बैठक में कहा गया था कि वर्तमान हवाई अड्डा को ही यथावत रहने दिया जाए या फिर पूरब पश्चिम बढ़ाया जाए, जिससे किसी का घर नहीं उजरेगा। यही नहीं ग्रामीणों ने सुझाव दिया था की अगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बनाना है तो मड़वन और मोतीपुर में काफी मात्रा में जमीन उपलब्ध है, वहां हवाई अड्डा बनाया जाए। इसको लेकर ग्रामीणों ने राज्यमंत्री को घनी आबादी का निरीक्षण भी कराया गया था।
इस मौके पर पैक्स अध्यक्ष अजय ठाकुर, मुखिया मुकुंद कुमार, सत्येंद्र ओझा, विनोद साह, उमेश साह, नवेश कुमार, शंकर ओझा, फौजी विमल कुमार, सुबोध ओझा, दीपू कुमार मिश्रा, बैजू साह, अमरजीत साह, सरिता सोनी, चुन्नू ओझा, कुमारी मनीषा, जानकी देवी, संजय साह, नवल साह मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।