Hindi Newsबिहार न्यूज़मुजफ्फरपुरVaishali Superfast Express to Expand Operations Again Affecting Passengers in Mithilanchal and Tirhut

वैशाली सुपरफास्ट का पूर्णिया कोर्ट तक होगा विस्तार

वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस का परिचालन सहरसा से नई दिल्ली के बीच दूसरी बार बढ़ाया जाएगा। प्रस्तावित परिवर्तन में ट्रेन का संचालन पूर्णिया कोर्ट स्टेशन से करने की योजना है। इससे मिथिलांचल और तिरहुत के...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरFri, 4 Oct 2024 06:29 PM
share Share

मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। सहरसा से नई दिल्ली के बीच चलने वाली 12553/12554 वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस का दूसरी बार परिचालन विस्तार होगा। यह इस ट्रेन का दूसरा सबसे बड़ा परिचालन विस्तार होगा। कोसी इलाकों के यात्रियों की मांग पर वैशाली सुपरफास्ट का परिचालन सहरसा जंक्शन के बदले पूर्णिया कोर्ट स्टेशन से करने का प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को भेजा गया है। अभी इसपर बोर्ड से अनुमति नहीं मिली है। अनुमति मिलने के बाद वैशाली का परिचालन और मेंटनेंस पूर्णिया कोर्ट स्टेशन से ही होगा।

वैशाली एक्सप्रेस के परिचालन विस्तार से एक बार फिर मिथिलांचन और तिरहुत के यात्रियों को खामियाजा भुगतना पड़ेगा। बरौनी के अलावा समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर और सोनपुर स्टेशन पर आरक्षित सीटों का कोटा भी कम होगा। यहां तक भी तत्काल और इमरजेंसी कोटा पर भी व्यापक असर होगा। मालूम हो कि, समस्तीपुर रेल मंडल की यह सबसे पुरानी एक्सप्रेस ट्रेन है। इसकी निगरानी रेलवे बोर्ड खुद करता है। राजधानी के बाद नई दिल्ली रूट की सबसे अधिक वीआइपी और पसंदीदा ट्रेन वैशाली एक्सप्रेस ही है।

एक बार परिचालन रूट को लेकर हुआ था विवाद :

कई दशक पूर्व वैशाली सुपरफास्ट के परिचालन रूट को लेकर विवाद हुआ था। तब यह बरौनी से वाया हाजीपुर होकर नई दिल्ली के लिए चलती थी। उस वक्त एक बड़े जनप्रतिनिधि के प्रभाव की वजह से इसका परिचालन मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, छपरा, सीवान के बदले मुजफ्फरपुर, मोतिहारी, बेतिया, नरकटियागंज, गोरखपुर के रास्ते शुरू किया गया था। लेकिन, छपरा-सीवान के लोगों के आगे बोर्ड को झुकना पड़ा था। इसके बाद मुजफ्फरपुर वाया बापूधाम मोतिहारी, बेतिया होते हुए नई दिल्ली के लिए सप्तक्रांति सुपरफास्ट ट्रेन का परिचालन शुरू किया गया। अभी यह ट्रेन मुजफ्फरपुर-आनंद विहार के बीच चल रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें