Hindi Newsबिहार न्यूज़मुजफ्फरपुरTruck with 360 Bags of Wheat Stolen Found Abandoned at UP Border

औराई : लावारिस हालत में गोपालगंज से ट्रक बरामद, गेहूं गायब

औराई थाने के बेदौल स्थित राज्य खाद्य निगम गोदाम के सामने से गायब ट्रक को पुलिस ने गोपालगंज जिला अंतर्गत यूपी सीमा के निकट से लावारिस हालत में बरामद किया है। हालांकि, उस पर लदे 360 बैग गेहूं गायब हैं।...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरSat, 10 Aug 2024 01:08 AM
share Share

औराई, एसं। औराई थाने के बेदौल स्थित राज्य खाद्य निगम गोदाम के सामने से गायब ट्रक को पुलिस ने गोपालगंज जिला अंतर्गत यूपी सीमा के निकट से लावारिस हालत में बरामद किया है। हालांकि, उस पर लदे 360 बैग गेहूं गायब है। ठेकेदार राजेंद्र दुबे के प्रतिनिधि अघोरिया बाजार प्रोफेसर कॉलोनी निवासी कुमार संजय के आवेदन पर गुरुवार रात औराई थाना में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। उन्होंने पुलिस को बताया कि पांच अगस्त को ट्रक गोदाम पर पहुंचा था, जहां गोदाम मैनेजर ने जगह नहीं होने का हवाला देकर अनाज को अनलोड नहीं करवाया था। दो दिनों तक ट्रक वहां खड़ा था। अचानक गुरुवार की देर रात गायब हो गया। थानाध्यक्ष रूपक कुमार ने बताया कि ट्रक को बरामद कर लिया गया है, लेकिन अनाज गायब है। कांड के अनुसंधानक रोशन मिश्रा ने बताया कि गोपालगंज जिला अंतर्गत बरैली थाना, जो यूपी बॉर्डर से लगा हुआ है। वहां सड़क किनारे लावारिस हालत में खड़े ट्रक को बरामद कर लिया गया है। ट्रक में लगे जीपीएस को खोल लिया गया है। चालक से भी पूछताछ की जा रही है। मामले में गुरुवार देर रात ट्रक गायब होने की पुलिस को सूचना दी गई थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें