Hindi Newsबिहार न्यूज़मुजफ्फरपुरTruck Carrying Steel Bars Worth 25 Lakh Seized in Sakra Amid Transporter and Owner Dispute

गुवाहाटी के लिए चला 25 लाख का सरिया लेनदेन के विवाद में सकरा पहुंचा

पश्चिम बंगाल से 25 लाख का सरिया लेकर गुवाहाटी जा रहा ट्रक सकरा में पकड़ा गया। ट्रांसपोर्टर ने पुलिस को सूचना दी। ट्रक मालिक और ट्रांसपोर्टर में विवाद के बाद पुलिस ने चालक और खलासी को हिरासत में लिया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरTue, 3 Sep 2024 07:31 PM
share Share

सकरा, हिन्दुस्तान संवाददाता पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर के जमुरिया रानीगंज से 25 लाख का सरिया लेकर गुवाहाटी के लिए निकला ट्रक सकरा में पहुंच गया। यहां ट्रक पर लदे सरिया को थाना क्षेत्र के भठंडी गांव के पास हाइवे किनारे एक गोदाम में खाली कराया जा रहा था। इसका सुराग लगते सरिया भेजने वाला ट्रांसपोर्टर मंगलवार को गोदाम में पहुंचकर सरिया व ट्रक को बरामद किया। यहां आने पर ट्रक मालिक ट्रांसपोर्टर से विवाद करने लगा। इसके बाद ट्रांसपोर्टर ने मामले की सूचना सकरा पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने ट्रक के चालक और खलासी को हिरासत में लेकर थाना लाई। ट्रक मालिक और ट्रांसपोर्टर को भी थाने लगाया गया। यहां पूछताछ करने पर मामला रुपये के लेनदेन का निकला।

ट्रांसपोर्टर राजेश पांडेय ने पुलिस को बताया कि 28 अगस्त को ट्रक पर 25 लाख का सरिया लोड कर उसे गुवाहाटी के लिय भेजा। वहां से निकलने के बाद ट्रक का लोकेशन नहीं मिल रहा था। वहीं, ट्रक मालिक संदेहास्पद बात कर रहा था। ट्रक का सुराग लगाते हुए वह सकरा थाना क्षेत्र के हाइवे किनारे स्थित एक गोदाम में पहुंचा। यहां ट्रक से सरिया खाली कराया जा रहा था। इस दौरान ट्रक का मालिक वहां मौजूद था। जबकि फोन से बात करने पर उसने अपने आप को किशनगंज में होने की जानकारी दी थी। ट्रक और सरिया के पकड़ने जाने के बाद ट्रक मालिक उससे विवाद करने लगा। चालक ने पुलिस को बताया कि मालिक के आदेश पर ट्रक सकरा लेकर पहुंचा था और सरिया खाली कर रहा था। वहीं, ट्रक मालिक ने पुलिस को बताया कि पैसा बकाया होने के कारण उसने ऐसा किया है। अगर नहीं करता तो पैसा को लेकर समझौता नहीं किया जाता। मामले में सकरा थानाध्यक्ष राजू कुमार पाल ने बताया कि ट्रैक मालिक और ट्रांसपोर्टर के बीच लेनदेन का मामला है। सभी से पूछताछ की गई है। ट्रांसपोर्टर और ट्रक मालिक आपस में बातचीत कर मामला सुलझाने में लगे हैं। मामला नहीं सुलझने पर आवेदन के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें