Hindi Newsबिहार न्यूज़मुजफ्फरपुरTribute to Professor Abdul Vase A Legacy in Urdu Arabic Persian and English

प्राध्यापक के निधन पर जताया शोक

मुजफ्फरपुर के एलएस कॉलेज में उर्दू विभाग के पूर्व प्राध्यापक प्रो. अब्दुल वासे के निधन पर शोकसभा आयोजित की गई। प्राचार्य ने उनके विद्या के क्षेत्र में योगदान को सराहा। प्रो. वासे 1963 से कॉलेज में...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरWed, 23 Oct 2024 07:56 PM
share Share

मुजफ्फरपुर। एलएस कॉलेज में उर्दू विभाग के पूर्व प्राध्यापक प्रो. अब्दुल वासे के निधन पर बुधवार को शोकसभा आयोजित की गयी। वक्ताओं ने प्रो. वासे के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला। प्राचार्य प्रो. ओमप्रकाश राय ने कहा कि प्रो. वासे न सिर्फ उर्दू के बल्कि अरबी, फारसी और इंग्लिश के भी विद्वान थे। वह 1963 में बीपीएससी द्वारा एलएस कॉलेज में प्राध्यापक नियुक्त हुए थे, फिर बिहार यूनिवर्सिटी पीजी विभाग के अध्यक्ष तथा मानविकी के डीन भी रहे। शोकसभा में दो मिनट का मौन भी रखा गया। श्रद्धांजलि देनेवालों में प्रो. गोपालजी, प्रो. विजय कुमार, प्रो. फैयाज अहमद, प्रो. संजीव मिश्रा, डॉ. ऋतुराज कुमार, डॉ. मुस्तफिज, डॉ. रीमा कुमारी, डॉ. मनीष झा, डॉ. दीपिका कुमारी, डॉ. नवीन कुमार, सुधीर कुमार, गुरु प्रसाद कश्यप, ऋषि कुमार आदि शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें