Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsTribal Hostels in Bihar Education Department Seeks Reports from 24 Districts

जनजातीय छात्रावास के लिए 24 में पांच जिलों ने ही दी रिपोर्ट

बिहार शिक्षा विभाग ने 24 जिलों से जनजातीय छात्रावास खोलने के लिए रिपोर्ट मांगी थी। केवल पांच जिलों ने रिपोर्ट भेजी, जिसमें से तीन मानक पर हैं। विभाग ने इस लापरवाही पर जिलों से जवाब मांगा है। रिपोर्ट...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरSun, 29 Dec 2024 06:48 PM
share Share
Follow Us on

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। जिलों में जनजातीय छात्रावास खोलने की संभावनाओं को तलाशते हुए शिक्षा विभाग ने जिलों से एक रिपोर्ट मांगी थी। 24 जिलों से रिपोर्ट मांगी गई थी। मात्र पांच जिलों ने रिपोर्ट भेजी है। इसमें भी तीन जिलों की रिपोर्ट ही मानक पर है। दो जिलों ने जो रिपोर्ट दी है, वह विभाग के मकसद को पूरा नहीं कर रहा है। इस लापरवाही पर बिहार शिक्षा परियोजना ने जिलों से जवाब तलब किया है।

विभागीय समीक्षा में यह मामला सामने आया है। जिलों से रिपोर्ट डेढ़ महीने पहले मांगी गई थी। इसमें मुजफ्फरपुर समेत 24 जिलों को जनजातीय आबादी, स्कूलों में इस कोटि के पढ़ने वाले बच्चे, आउट ऑफ स्कूल बच्चों के आंकड़े देने थे। छात्रावास खोलने को लेकर जमीन उपलब्धता की भी जानकारी देनी थी। रिपोर्ट 15 दिनों में मांगी गई थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें