Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsThousands of Devotees Flock to Temples in Mushahari for Worship and Rituals
मुशहरी : शिवालयों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
मुशहरी के विभिन्न शिवालयों में दिनभर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। बाबा दूधनाथ महादेव मंदिर में पहलेजा और आथर घाट से कांवर लेकर आये भक्तों ने जलाभिषेक किया। मंदिर के पुजारी के अनुसार, शाम तक 20 हजार...
Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरMon, 12 Aug 2024 09:52 PM
मुशहरी। प्रखंड अंतर्गत माधोपुर, सलहा, डुमरी, नरौली, रजवाड़ा, मुशहरी, रोहुआ, कन्हौली, प्रखंड चौक, नरसिंहपुर, मणिका, छपरा मेघ आदि शिवालयों में दिनभर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। छपरा मेघ स्थित बाबा दूधनाथ महादेव मंदिर में रविवार देर रात से पहलेजा और आथर घाट से कांवर लेकर आये भक्तों द्वारा बाबा का जलाभिषेक शुरू कर दिया गया था। मंदिर के पुजारी बिमल दास ने बताया कि शाम तक मंदिर में 20 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना की। देर शाम बाबा दूधनाथ का महाशृंगार किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।