तमिलनाडु वीनर व मेजबान बिहार रनरअप
तमिलनाडु की ब्वॉयज टीम ने 11वीं जूनियर नेशनल टारगेटबॉल चैंपियनशिप का खिताब जीता। फाइनल में तमिलनाडु ने बिहार को 7-5 से हराया। बालिका वर्ग में भी तमिलनाडु विजेता रही, जिसने उत्तर प्रदेश को 5-1 से...
मुजफ्फरपुर, खेल संवाददाता। तमिलनाडु की ब्वॉयज टीम ने 11वीं जूनियर नेशनल टारगेटबॉल चैंपियनशिप का खिताब जीत लिया। मेजबान बिहार की टीम उपविजेता रही।
झपहां स्थित तिरहुत फिजिकल कॉलेज के खेल मैदान में ब्वॉयज कैटेगरी में खेले गये फाइनल मैच में तमिलनाडु ने बिहार को 7-5 से पराजित किया। महाराष्ट्र की टीम तीसरे स्थान पर रही। बालिका वर्ग में भी तमिलनाडु टीम विजेता रही। फाइनल मुकाबले में तमिलनाडु ने उत्तरप्रदेश को 5-1 से हराया। तीसरे स्थान पर मध्यप्रदेश की टीम रही। मिक्स डबल का खिताब भी तमिलनाडु के नाम रहा। फाइनल में तमिलनाडु ने उत्तरप्रदेश को 6-2 से हराया। महाराष्ट्र की टीम तीसरे स्थान पर रही।
मुख्य अतिथि उपनिदेशक सह क्रीड़ा कार्यपाल राजेंद्र कुमार, आयोजन चेयरमैन मनीष कुमार, जीडी मदर इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक पंकज कुमार, आरके मधूप, आयोजन अध्यक्ष प्रो. ओंकेश्वर कुमार, अनीश शाही, जैतपुर पब्लिक स्कूल के प्राचार्य मनोज कंठ, पंकज कुमार, अमित कुमार, प्रो. अजय, प्रो. बीके यादव, रागनी ठाकुर, अभिषेक अभिमन्यु ने पुरस्कार वितरण किया। संचालन बिहार टारगेटबॉल संघ के सचिव दिलमोहन झा ने किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।