सुविधा: सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक में हुआ मस्तिष्क का सफल ऑपरेशन
मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच में शनिवार को 64 वर्षीय लक्ष्मण राम का मस्तिष्क का सफल ऑपरेशन किया गया। यह उत्तर बिहार का पहला अस्पताल है जहां ऐसा ऑपरेशन हुआ। लक्ष्मण राम सड़क दुर्घटना में घायल हुए थे और...
मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। एसकेएमसीएच के सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक में शनिवार को बुजुर्ग के मस्तिष्क का ऑपरेशन किया गया। यह उत्तर बिहार का पहला अस्पताल बन गया है जहां मस्तिष्क का सफल ऑपरेशन किया गया। ऑपरेशन के बाद मरीज स्वस्थ है। उसे आईसीयू में शिफ्ट कर दिया गया है जहां विशेषज्ञ डॉक्टर उसकी स्थिति पर नजर बनाए रखे हुए हैं।
मरीज मुशहरी के बिंदा निवासी 64 वर्षीय लक्ष्मण राम सड़क दुर्घटना में घायल हो गए थे। उनके सिर में बुरी तरह चोट आई थी। हादसे से उनके सिर में 27 एमएम ब्लड जमा हो गया था। इलाज के दौरान डॉक्टर ने उसको ऑपरेशन की सलाह दी थी। शुक्रवार को उनकी सारी जांच कराने के बाद शनिवार को ऑपरेशन करना तय हुआ था।
ऑपरेशन करने वाले डॉक्टरों की टीम में शामिल न्यूरो सर्जरी विभागाध्यक्ष डॉ. दीपक कर्ण ने बताया कि लक्ष्मण राम का सबड्यूरल हेमाटोमा था। उसका ऑपरेशन करने में ढाई घंटे का समय लगा है। टीम में एनेस्थेसिया विभागाध्यक्ष डॉ. कृष्ण कुमार, डॉ. राहुल, नर्सिंग स्टाफ अर्चना कुमारी, वैदेही कुमारी और अजय कुमार थे। इधर, एसकेएमसीएच की प्राचार्य प्रो. डॉ. आभा रानी सिन्हा, अधीक्षक प्रो. डॉ. कुमारी बिभा, उपाधीक्षक डॉ. सतीश कुमार, डॉ. संजय कुमार आदि ने न्यूरो सर्जरी विभाग में ऑपरेशन करने वाले टीम को बधाई दी है।
इधर, मरीज लक्ष्मण राम के परिजनों ने बताया परिवार की आर्थिक हालत ठीक नहीं है। निजी अस्पताल में लाख से अधिक रुपये का खर्च बताया गया था। डॉ कर्ण से दिखने पर उन्होंने मेडिकल में भर्ती होने की सलाह दी। यहां ऑपरेशन होने से एक रुपया भी खर्च नहीं हुआ है।
बाहर जाने की नहीं पड़ेगी जरूरत :
न्यूरो सर्जन डॉ. दीपक कर्ण ने बताया मरीज के मस्तिष्क का ऑपरेशन करना काफी जटिल होता है। उन्होंने बताया कि सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक के अत्याधुनिक ओटी बनाया गया है। फिलहाल ओटी में कुछ उपकरण इंस्टॉल होने हैं। सभी अत्याधुनिक उपकरण लग जाने के बाद इलाज में और सुविधा हो जाएगी। उन्होंने बताया कि हर रोज सड़क दुर्घटना समेत अन्य घटनाओं में कई लोगों को सिर में गंभीर जख्म हो जाता है। ऐसे मरीजों को इलाज के लिए अब बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। उनका ऑपरेशन सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक में ही हो जाएगा। फिलहाल सुपर स्पेशियलिटी में नर्स, ओटी असिस्टेंट, ड्रेसर आदि की कमी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।