Hindi Newsबिहार न्यूज़मुजफ्फरपुरStudents Face Issues with Degree Payments at BRA Bihar University Amid Fake Degree Investigation

भुगतान का स्लिप नहीं मिलने की शिकायत लेकर पहुंचे छात्र

मुजफ्फरपुर में बीआरएबीयू के डिग्री सेक्शन के बाहर छात्रों की भीड़ लगी रही। छात्रों ने शिकायत की कि भुगतान के बावजूद उन्हें स्लिप नहीं मिली। परीक्षा नियंत्रक डॉ. सुबालाल पासवान ने छात्रों की समस्याएं...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरTue, 22 Oct 2024 08:34 PM
share Share

मुजफ्फरपुर, प्रमुख सवांददाता। बीआरएबीयू के डिग्री सेक्शन के बाहर मंगलवार को छात्रों की भीड़ लगी रही। कई छात्र डिग्री के लिए तो पैसा कटने के बाद भी भुगतान का स्लिप नहीं मिलने की शिकायत लेकर पहुंचे थे।

कुछ छात्रों ने बताया कि भुगतान के बाद अकाउंट से पैसा तो कट गया, लेकिन उसका स्लिप नहीं आया। डिग्री सेक्शन में परीक्षा नियंत्रक डॉ. सुबालाल पासवान भी मौजूद थे। कई छात्र अपनी समस्या उनसे बताना चाहते थे। छात्रों ने बताया कि परीक्षा नियंत्रक बिना उनकी परेशानी सुने वहां से चले गये। उधर, बीएड की पांच फर्जी डिग्री मिलने के मामले में परीक्षा नियंत्रक ने जांच शुरू कर दी है। पिछले दिनों वर्ष 2013 की बीएड की पांच डिग्रियां फर्जी पाई गई थीं। इस मामले में कुलपति ने परीक्षा नियंत्रक को जांच का निर्देश दिया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें