Hindi Newsबिहार न्यूज़मुजफ्फरपुरStudent Ayushi Kumari Honored with 10 000 for Scoring 88 in Matric Exam at Belwar Village Event

गोरौल : मैट्रिक की परीक्षा में 88% अंक लाने पर छात्रा का सम्मान

गोरौल थाना क्षेत्र के बेलवर गांव में शनिवार को आयोजित सम्मान समारोह में आयुषी कुमारी को मैट्रिक परीक्षा में 88% अंक लाने पर पूर्व मंत्री वृषिण पटेल और मुखिया जानकी देवी ने 10 हजार का चेक और अन्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरSat, 24 Aug 2024 05:40 PM
share Share

गोरौल। थाना क्षेत्र की कटरमाला पंचायत के बेलवर गांव में शनिवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इसमें राम परीक्षण चंद्र ज्योति उच्च माध्यमिक विद्यालय बेलवर घाट की दसवीं की छात्रा आयुषी कुमारी को मैट्रिक की परीक्षा में 88 प्रतिशत अंक लाने पर मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री वृषिण पटेल और मुखिया जानकी देवी एवं उनके शिक्षक पुत्र संजय कुमार ने छात्रा को 10 हजार का चेक, मिठाई, अंगवस्त्र सहित अन्य सामग्री देकर सम्मानित किया। वहीं, आयुषी के पिता सिनय कुमार पांडेय एवं माता उषा देवी का भी सम्मान किया गया। इस मौके पर राष्ट्रपति सम्मान से सम्मानित अवकाश प्राप्त शिक्षक डॉ दुखित सिंह, प्रमुख मुन्ना कुमार, मुख्य पार्षद नागेंद्र दास, मुखिया संघ के अध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह, शेर सिंह, जिला पार्षद रूबी देवी, तन्नू प्रवीण, संजय कुमार सिंह, रामसागर सिंह, विकास कुमार, वैद्यनाथ राम, राजनंदन प्रसाद यादव, ई अरविंद कुमार, अजय राय, शिक्षक धर्मेंद्र कुमार, पूर्व मुखिया कौशल किशोर सिंह, प्रभात कुमार सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें