Hindi Newsबिहार न्यूज़मुजफ्फरपुरStrong Committee Meeting in Motipur Ends in Chaos Over Ward Issues

सदन में कार्यपालक से कार्यवाही पुस्तिका छीनी

- बैठक में पूर्व का मुद्दा उठाने पर हंगामा - 26 वार्डों में होगी छठ

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरWed, 23 Oct 2024 09:18 PM
share Share

मोतीपुर, हिन्दुस्तान संवाददाता।  नगर परिषद के सभागार में बुधवार को सशक्त कमेटी की बैठक हुई। इसमें 26 वार्डों में छठ घाटों की सफाई करने के प्रस्ताव को सर्वसम्मति से पारित किया गया। वार्ड पार्षद सुनील राय ने सदन में पूर्व के लिए गये निर्णय का मुद्दा उठाया तो हंगामा शुरू हो गया।  कार्यपालक दिनेश दयाल लाल से कार्यवाही पुस्तिका छीन लीग गई। उपसभापति मनीष कुमार सिंह के बीच-बचाव से पुस्तिका मिली। लगभग डेढ़ दर्जन से अधिक वार्ड पार्षद सुनील राय के समर्थन में आ गये और सभापति कुमार राघवेंद्र राघव से सशक्त कमेटी के निर्णय को सदन में रखने की मांग की। हंगामे को देखते हुए मौके पर पुलिस बुलाना पड़ा। पार्षद सुनील राय ने बताया कि पार्षदों की मांग सुनते ही सभापति भड़क गये और उन्हें बोर्ड की बैठक से निष्कासित करने की धमकी देने लगे।

उल्लेखनीय है कि छह वार्ड पार्षदों ने कार्यपालक को अलग-अलग आवेदन देकर 7 अक्टूबर को सशक्त स्थाई समिति द्वारा लाये गये प्रस्ताव पर विचार-विमर्श और विकास से संबंधित विषयों पर चर्चा कराने की मांग रखी थी। वार्ड पार्षदों का आरोप है कि सभापति द्वारा अवकाश प्राप्त कर्मचारियों की पेंशन से संबंधित प्रस्ताव लाया गया है,  जो एजेंडा  में नहीं था। इस मौके पर पूर्व वार्ड पार्षद मिथिलेश राय व अन्य सदस्य मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें