Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsSTF Arrests Gunjan Kumar for Aiding Fugitive Prince s Escape from Beur Jail

गोरौल : बेउर जेल से शातिर को भगाने का आरोपित गिरफ्तार

- एसटीएफ की टीम ने करहरी पुल के पास दबोचा - प्रिंस की गिरफ्तारी को

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरSun, 6 Oct 2024 08:13 PM
share Share
Follow Us on

गोरौल, हिसं। थाना क्षेत्र के करहरी पुल के पास से शातिर प्रिंस को बेउर जेल से भगाने और संरक्षण देने के आरोप में हुसैना खुर्द निवासी गुंजन कुमार उर्फ अभय को एसटीएफ की टीम ने गिरफ्तार किया है। बताया जाता है कि हुसैना निवासी प्रिंस पटना बेउर जेल से इलाज के दौरान फरार हो गया था, जिसे कई बार हुसैना के आसपास देखा गया था। उसका अभय के घर आना-जाना था। भनक लगने पर पुलिस ने गुंजन पर दबाव बनाने लगा। भय से अभय गांव छोड़कर फरार हो गया था। इसी बीच पुलिस को सूचना मिली कि गुंजन गांव आया हुआ है। उसके बाद स्थानीय पुलिस और एसटीएफ ने छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया, फिलहाल प्रिंस पुलिस की पकड़ से बाहर है। उसकी गिरफ्तारी के लिए वैशाली पुलिस उसके संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। थानाध्यक्ष रोशन कुमार ने बताया कि प्रिंस को संरक्षण देने और भगाने के आरोप में अभय को गिरफ्तार किया गया है। उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें